जमशेदपुर : मानगो सुभाष कॉलोनी रोड नं-2 निवासी व दैनिक जागरण के वरिष्ठ पत्रकार अमित तिवारी के भाई सुरेंद्र तिवारी ( 48 वर्ष) की देर रात करीब 1.30 बजे बिष्टुपुर में लाइट सिग्निल के पास हुए सड़क दुर्घटना में निधन हो गया। उनके आवास में जाकर भाजपा नेता विकास सिंह , विजय तिवारी, कन्हैया ओझा शोकाकुल परिवार से मिले. विकास सिंह ने कहा वे मानगो के ही दादा ट्रांसपोर्ट कम्पनी में कार्यरत थे एवं ट्रांसपोर्ट के कार्य से ही बिष्टुपुर गए हुए थे. तभी अज्ञात वाहन की चपेट में आकर यह हादसा हुआ है। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और रोड पर बदहवाश होकर गिरे सुरेन्द्र तिवारी को टीएमएच पहुंचाया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। विकास सिंह ने कहा कि ट्रांसपोर्टर को नियमानुसार सुरेन्द्र तिवारी के परिजनों को मुआवजा देना चाहिए। जह तक मुआवजा पर सहमति नहीं बनती है, तब तक शव को उठने नहीं दिया जायेगा।
सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस
पुलिस हादसे के लिये जिम्मेदार वाहन का पता लगाने के प्रयास में जुटी है। शनिवार को पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज देखकर इसका पता लगाने का प्रयास करेगी। वैसे घटनास्थल पर एक नम्बर प्लेट मिला है। आशंका है कि यह नम्बर प्लेट उसी गाड़ी का है जिससे दुर्घटना हुई है। पुलिस नम्बर प्लेट के आधार पर भी वाहन का पता लगाने की कोशिश कर रही है।