रांची: झारखंड में नौकरी की राह देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने सरकारी स्कूलों में सहायक आचार्य के खाली पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह हेमंत सोरेन सरकार की ओर से शुरू की गयी राज्य में अब तक की सबसे बड़ी नियुक्ति प्रक्रिया होगी। इसके तहत JSSC कुल 26001 पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति करेगा। जिसके लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है। जारी अधिसूचना के तहत अभ्यर्थी 8 अगस्त से www.jssc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जमा कर सकेंगे। जबकि अंतिम तिथि 7 सितंबर है। परीक्षा शुल्क 9 सितंबर तक जमा होगा। फोटो अपलोड करने और उसका प्रिंट आउट 11 सितंबर तक ले सकते हैं। इसके बाद 13 से 15 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में संशोधन कर सकेंगे। परीक्षा की तिथि अभी तय नहीं है।
प्राथमिक विद्यालय के लिए 11 हजार, मध्य विद्यालय के लिए 15000 पदों पर होनी है नियुक्ति:
जेएसएससी ने जो विज्ञापन निकाला है उसके तहत पहली से 5वीं क्लास के लिए सहायक आचार्य के पद लिए कुल 11 हजार रिक्तियां हैं। इसमें पारा शिक्षकों के लिए 5469 पद आरक्षित हैं। वहीं गैर पारा शिक्षकों के लिए 5531 पद हैं। वहीं, छठवीं से 8वीं तक के लिए कुल 15001 पद पर नियुक्ति होगी। इसमें भाषा विज्ञान के लिए पारा शिक्षकों के लिए 2462, गैर पारा के लिए 2529, सामाजिक विज्ञान में पारा के लिए 2467, गैर पारा के लिए 2535, विज्ञान-गणित में पारा के लिए 2470 जबकि गैर पारा के लिए 2538 पद हैं।
सामान्य वर्ग के लिए आयु सीमा 40 वर्ष, 58 साल तक के पारा शिक्षक कर सकेंगे आवेदन:
जारी अधिसूचना के तहत गैर पारा शिक्षकों में सामान्य वर्ग के लिए 40 वर्ष आयु सीमा तय की गयी है। जबकि ओबीसी के लिए 42 साल, सामान्य व ओबीसी वर्ग की महिलाओं के लिए 43 साल, एसटी व एससी वर्ग के लिए अधिकतम आयु 45 साल है। वहीं पारा कैटेगरी के लिए अधिकतम उम्रसीमा 58 साल है। दिव्यांगों को उम्रसीमा में 5 वर्ष की छूट दी गई है।
सीबीटी मोड में होगी परीक्षा:
JSSC ने कहा है कि शिक्षक नियुक्ति के लिए एक मुख्य परीक्षा होगी। इसमें तीन पेपर होंगे। पहला और दूसरा पेपर 100-100 अंक का होगा, जबकि तीसरा पेपर 300 अंक का होगा। सहायक आचार्य नियुक्ति परीक्षा सीबीटी (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) मोड में ली जाएगी। इसमें सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव होंगे। निगेटिव मार्किंग नहीं होगी।
गैर पारा शिक्षकों के लिए टेट होना जरूरी:
नियुक्ति को लेकर जारी विज्ञापन के तहत पहली से 5वीं क्लास के सहायक आचार्य पद के लिए इंटरमीडिएट प्रशिक्षित होना जरूरी है। वहीं छठी क्लास से 8वीं क्लास के लिए स्नातक प्रशिक्षित होना जरूरी है। दोनों परीक्षाओं के लिए गैर पारा शिक्षकों के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा (जेटेट या टेट) पास होना जरूरी है।
पारा शिक्षकों को अनुभव व स्वच्छता प्रमाणपत्र देना होगा:
पारा शिक्षकों के लिए अनुभव प्रमाण पत्र तथा स्वच्छता प्रमाण पत्र कक्षा एक से पांच तक के लिए प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी द्वारा एवं कक्षा छह से आठ के लिए क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी द्वारा निर्गत किया जाएगा। अनुभव प्रमाण पत्र तथा स्वच्छता प्रमाण पत्र का प्रारूप आयोग द्वारा यथाशीघ्र प्रकाशित किया जाएगा।