जमशेदपुर : सीतारामडेरा पुलिस द्वारा छेड़खानी की शिकायत पर कार्रवाई नहीं किए जाने से आहत गौरी कुमारी (17) ने शुक्रवार सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. गौरी का शव घर पर फंदे से लटका पाया गया. इस घटना से गुस्साए परिजनों ने बस्तीवासियो के साथ शव को सड़क पर रख स्लैग रोड को जाम कर दिया. सड़क जाम से दोनो ओर वाहनों को लंबी कतारें लग गई. परिजनों का कहना था कि पुलिस द्वारा कार्रवाई के कारण आज गौरी ने आत्महत्या कर ली है. पिता गोगो रविदास ने बताया कि 18 जुलाई को उनकी पत्नी पूनम मुखी को पुलिस ने जबरदस्ती ब्राउन शुगर बेचने के आरोप में जेल भेज दिया. जबकि उसके पास से ब्राउन शुगर नही बरामद किया गया था.
परिजनों ने बताया कि बस्ती के ही प्रताप मुखी द्वारा छेड़खानी की जाती थी. इसको लेकर 23 मई को थाने में शिकायत भी की गई थी पर तत्कालीन थाना प्रभारी अखिलेश्वर मंडल ने कोई कार्रवाई नहीं की. इसके बाद एसएसपी को ज्ञापन सौंपा फिर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई. अंत में कोर्ट के माध्यम से प्राथमिकी दर्ज करवाई गई. गुरुवार को ही गौरी का बयान कोर्ट में दर्ज किया गया था. परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि बस्ती में कई लोग है जो ब्राउन शुगर का कारोबार करते है पर पुलिस उन्हें नहीं पकड़ती है।