जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले में डेंगू के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं। शुक्रवार को डेंगू के पांच और नए मरीज मिले। इसमें एमजीएम कॉलेज के तीन एमबीबीएस छात्र भी शामिल हैं। वहीं, दो अन्य मरीज हैं। ये मरीज कदमा व साकची के रहने वाले हैं। दोनों का इलाज टाटा मुख्य अस्पताल (एमजीएम) में चल रहा है।
इसके साथ ही डेंगू के छह संदिग्ध मरीज भी मिले। इन मरीजों का इलाज टिनप्लेट अस्पताल, मर्सी अस्पताल व टेल्को अस्पताल में चल रहा है। वहीं, ये मरीज बारीडीह, गोलमुरी व मानगो के रहने वाले हैं। जिला सर्विलांस विभाग ने सभी का नमूना लेकर जांच के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज के लैब में भेजा है।
रिपोर्ट सोमवार तक आने की उम्मीद है। जिले में अबतक 42 डेंगू मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। इसके साथ ही शुक्रवार को दो जापानी बुखार के भी संदिग्ध मरीज मिले। इसका इलाज टीएमएच में चल रहा इलाज। वहीं, जिला सर्विलांस विभाग ने दोनों का नमूना लेकर जांच के लिए एमजीएम कालेज के लैब में भेज दिया है।
इसमें एक मरीज कदमा व दूसरा साकची के रहने वाला है। दोनों का रिपोर्ट सोमवार तक आने की उम्मीद है।