जमशेदपुर : उड़ता पंजाब के रास्ते ना चले जमशेदपुर जिसको ध्यान में रख जमशेदपुर पुलिस की नशा कारोबारी और नशेड़ियों के खिलाफ बड़ी चेतावनी सड़को और मुहल्लो में घूम देर रात तक लॉड स्पीकर के मध्यम से एक अभियान के तहत दिया गया चेतावनी कहा नशा छोड़ो अन्यथा पकड़े गए तो सीधे भेजे जायोगे जेल।
नशा का हब बनता जा रहा जमशेदपुर में आय दिन अपराध के आंकड़े बढ़ते जा रहे है. जहा नशा के रूप में कई क्षेत्रों में अवैध शराब, ब्राउन शुगर, गंजा और जुवा इत्यादि के दलदल में फसते जा रहे हमारी आज की पीढ़ी जिससे प्रेरित हो कर आय दिन छोटी बड़ी अपराध को करने पर विवश हैं युवा जिसको ध्यान में रखते हुए पिछले दिनों सीताराम डेरा थाना क्षेत्र के उरांव बस्ती पर करवाई करते हुए अवैध शराब बिक्री को जड़ से समाप्त किया गया मगर और अन्य नशा पर कंट्रोल करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने एक अभियान चलाते हुए सीतारामडेरा और सीदगोड़ा थाना क्षेत्र में 50 से 100 की संख्या में पुलिस बल अपने अधिकारियों के साथ क्षेत्र में देर रात तक घूम घूम लॉड स्पीकर के मध्यान से क्षेत्र के लोगो से अपील की।
साथ चतावनी देती दिखाई पडी जिसमे कहा गया नशा को बेचना और सेवन करना दोनो अपराध है क्षेत्र में अब किसी कीमत पर नशा नही दिखाई पड़ना चाहिए अभियान में आज केवल चेतावनी दी गई मगर साथ ही यह भी कहा गया की नशा छोड़ दो या जेल जाने को तैयार रहो. जहा सीताराम डेरा थाना प्रभारी और सिदगोड़ा प्रभारी ने इस अभियान का मूल उद्देश्य को बताते हुए कहा क्षेत्र ही नही पूरा शहर को नशा मुक्त बनाना है जिसमे चेतावनी नही मानने वालो को करवाई के मध्यम से जेल भी भेजा जाएगा।