जमशेदपुर : झामुमो नेता और ऑल इंडिया माइनोरिटी सोसल वेलफेयर फ्रंट के केंद्रीय महासचिव बाबर खान ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि एक खास समाज के लोगों को झारखंड सरकार से दुर करने को लेकर झारखण्ड सरकार के विरोधी हेमंत सरकार को बदनाम करने की साजिश कर रही है इस मामले पर झामुमो नेता बाबर खान ने कहा कुछ आधिकारी द्वारा कानूनी कार्रवाई ताक पर रखकर कर रहे हैं । एक ना बालिग और नसेड़ी के बेयान पर खटाल में बांधी हुई दूध वाली 22 गाय को आज दिनांक 7 सितम्बर 2023 को जमशेदपुर की आज़ाद नगर थाना पुलिस जप्त कर गौशाला भेज दी है केवल सुचना पर जिसकी कीमत लगभग₹500000 लाख रुपए बताई जा रही है। बाबर खान ने कहा गौ हत्या अधिनियम 2005 स्पष्ट निर्देश है हत्या पर प्रतिबंध है। खटाल में रखने खरीदने, बेचने,लाने ले जाने में नहीं।
तो यह प्रश्न उठता है कब तक गौ हत्या अधिनियम का उल्लंघन कर छोटे पूंजी पतियों को कंगाल बनाया जाएगा। जिस अस्थान से गया जब्त किया गया वहां गया हत्या की कोई Evidenc नहीं मिली है।
गौ तस्करी हत्या की बात डायरी में पुलिस लिख कर रिपोर्ट दर्ज करती है। झारखण्ड सरकार को नोटिस में देना होगा। गलत करवाई का विरोध करना हर जिम्मेदार भारतीयों का अधिकार बनता है। आई इस विषय को लेकर ज़िला प्रशासन और राज्य सरकार को अवगत कारण ताकि यह परंपरा चलन रुक सके। बाबर खान ने दावे के साथ कहा कि ये सभी गया दुध वाली थी जिस का खरीद बिक्री होता था कई सालों से। लेकिन हत्या नहीं होती है। बाबर खान ने कहा ज़िला प्रशासन पूर्वी सिंहभूम सार्वजनिक करे 2005 से लेकर 2023 तक कितने जानवरों को जब्त कर किन किन परिस्थितियों में किस किस गोसालों में रखा गया है। उसमे कितने जीवित है। और कहां है। बाबर खान ने कहा गौ माता रक्षा के नाम पर कागजी कार्रवाई होती है। और फिर गौ माता कहां जाती है किसी को पता नहीं लेकिन यह बहुत बड़ा खेल है जिस खेल का पर्दाफाश बहुत जल्द होगा। और इस खेल पर पशुपालन विभाग के अधिकारियों की भी मिली भगत होती है जिसे समझना होगा।