घाटशिला : पूर्वी सिंहभूम स्थित बहरागोड़ा थाना की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर ओडिशा के रास्ते झारखंड आ रहे दो कार से भारी मांत्रा में गाजां बरामद किया है. इस मामले में पुलिस ने दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस पकड़े गए दोनों आऱोपियों से पूछताछ कर रही है।
गुप्त सूचना के बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार…
पकड़ में आए दोनों आरोपियों की पहचान आकाश नामात औऱ सौरभ कुमार दास के रूप में की गई है. जो मूल रूप से घाटशिला का रहने वाले बताए जा रहे है. जानकारी देते हुए घाटशिला एसडीपीओ के कार्यालय में ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि ओड़िशा के रास्ते कुछ गांजा तस्कर गांजा लेकर घाटशिला आ रहे है. इसकी जानकारी मिलते ही एसडीपीओ कुलदीप टोप्पो ने एक छापेमारी टीम का गठन किया. जिसके बाद पुलिस ने एनएच 49 पर बहरागोड़ा के जामशोला पुल के पास वाहन की जांच शुरू की. इसी दौरान ओड़िशा के रास्ते आ रही दो कार टाटा इंडिगो औऱ मारूती सुजुकी सियाज ने चेकिंग देख भागने का प्रयास किया. जिसके बाद पुलिस ने तस्करों के कार का पीछा किया. जिसके बाद तस्करों ने सड़क किनारे गाड़ी खड़ी कर झाड़ियों का फायदा उठाकर फरार हो गए. जब पुलिस ने टाटा इंडिगो की डिक्की की जांच की तो उस में से पुलिस ने 10 पैकेट गांजा बरामद किया है.
वहीं सियाज कार की डिक्की से पुलिस ने 51 किलो गांडा बरामद किया. इसके बाद जांच करते हुए पुलिस ने आकाश नामात औऱ सौरभ कुमार दास को गिरफ्तार किया है. उनके पास से भी पुलिस ने कुल 20 पैकेट गांजा बरामद किया है. ऐसे में पुलिस ने कुल 100 किलो का गांजा बरामद किया, जिसकी किमत 15 लाख रुपए बताई जा रही है।
आंध्र प्रदेश से खरीद कर ला रहे थे गांजा….
प्रारंभिक पूछताछ में यह बात निकल कर सामने आई है कि दोनों आरोपी अराकू वैली (आंध्र प्रदेश) से गांजा खरीद कर ला रहे थे. जिन्हे ये लोग घाटशिला, धालभूमगढ़, जादूगोड़ा, जमशेदपुर और आस-पास के इलाकों में बेचने वाले थे. लेकिन बेचने से पहले ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।