जमशेदपुर: कदमा स्थित गणेश पूजा मैदान में स्वदेशी खादी महोत्सव द्वारा आयोजित खादी एवं ऊनी वस्त्रों का प्रदर्शनी एवं बिक्री का उद्घाटन पूर्वी जमशेदपुर के माननीय विधायक सह झारखण्ड के पूर्व मंत्री श्री सरयु राय जी के कर कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ। उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर आये श्री सरयु राय ने कहा कि इस तरह का प्रदर्शनी सह सेल का आयोजन समय-समय पर किया जाना चाहिए इससे खादी ग्रामोधोग के अनुभवी एवं विशिष्ट कारिगरों को एक प्लेटफॉर्म मिल जाता है जहां उनके द्वारा बनाये गये उत्पादों को लोग खरीदकर उन्हें रोजगार का भी अवसर प्रदान करते हैं। प्रत्यक्छ अप्रत्यक्छ रूप से लाखो करोड़ो परिवार को जीविका का एक माध्यम प्राप्त होता है । उक्त अवसर पर फेयर के आयोजक श्री अनुराग मिश्रा ने कहा कि हमारे इस फेयर में बिहार के भागलपुरी सिल्क, सूट, साड़ी, जम्मू काश्मीर के काश्मीरी सिल्क साड़ी, सूट, आसाम के आसाम सिल्क साड़ी, सूट, उत्तर प्रदेश के बनारसी सिल्क साड़ी, सूट, आंध्रप्रदेश के पोचमपल्ली पटोला साड़ी, सूट, उत्तर प्रदेश के लखनवी चिकन वर्क सूट, टॉप, मध्य प्रदेश के चंदेरी सूट, छत्तीसगढ़ के कोसा सिल्क मटेरियल साड़ी, गुजरात के हैण्डीक्राफ्ट बैग, पश्चिम बंगाल के जूट बैग, जीन्स बैग, दिल्ली के लेदर बैग, राजस्थान के टॉप, सूट, साड़ी, मोजरी, केरला के साड़ी, सूट, पंजाब के फुलकारी वर्क एवं जयपुर के ज्वेलरी उपलब्ध हैं। इसमे 105 से अधिक स्टॉल लगाए गये है । उक्त उत्पादों की गुणवत्ता काफी बेहतर एवं कीमत काफी कम हैं। यह प्रदर्शनी सह सेल सुबह 10ः00 बजे से लेकर रात्रि 10ः00 बजे तक चलेगी।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.