Bihar Girl Success Story : बिहार की बेटी ने अपनी लगन और मेहनत से अपना ही नहीं परिवार का भी नाम रौशन किया है। उन्होंने 5 परीक्षाओं में कामयाबी से 5 सरकारी नौकरी पर अपना कब्जा जमाया है। हालांकि, इस अफसर बिटिया का ड्रीम प्लान तो कुछ और ही है, जानिए पूरा मामला।
जमुई : एक कहावत है म्हारी छोरियां छोरों से कम हैं क्या? बिहार के जमुई में गांव की एक लड़की ने कुछ ऐसा ही कमाल किया, जिसकी चर्चा हर कोई कर रहा। इस बिटिया ने एक दो नहीं बल्कि अलग-अलग प्रतियोगी परीक्षा में सफलता हासिल कर पांच नौकरी में दावेदारी की है। लोग जहां एक सरकारी नौकरी को लेकर कोशिश में जुटे रहते हैं, बिहार की इस बेटी ने पांच सरकारी नौकरी पर कब्जा जमा के हर किसी को चौंका दिया। यही नहीं जमुई की इस ‘अफसर बिटिया’ ने अंग्रेजी में मास्टर्स की डिग्री ली है। इसके साथ ही बीएड की भी डिग्री ले रखी है। हालांकि, जमुई की इस बेटी का सपना अभी पूरा नहीं हुआ है, उनका प्लान तो कुछ और ही है। पांच सरकारी नौकरी का ऑफर मिलने के बाद भी अब वो कौन सा मुकाम हासिल करना चाहती हैं बताते हैं आगे।
गांव की बिटिया टीनू के धमाल से बदला माहौल
एक दो नहीं पांच-पांच सरकारी नौकरी हासिल कर सबको चौंकाने वाली ये हैं जमुई की टीनू सिंह, जिन्होंने बीपीएससी टीचर्स भर्ती की परीक्षा में कामयाबी हासिल की। इसके साथ ही बिहार एसएससी ग्रेजुएट लेवल एग्जाम भी पास किया। उन्होंने बीपीएससी की ओर से आयोजित तीन शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में भी सफलता पाई। टीनू ने जिस तरह से बैक टू बैक ये कामयाबी हासिल की वो बिहार की दूसरी बेटियों के लिए मिसाल की तरह है।
एक-दो नहीं 5 सरकारी नौकरी का ऑफर
टीनू की मानें तो उनके माता-पिता का सपना था कि वो अधिकारी बनें। इसी के चलते उन्होंने पढ़ाई पर खास फोकस किया। अब मुझे कामयाबी मिल गई। जमुई जिला मुख्यालय के मुन्ना सिंह और पिंकी सिंह की बेटी टीनू सिंह ने पांच दिन में पांच प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता हासिल कर पूरे प्रदेश में सुर्खियां बटोर लीं। उन्होंने 5 सरकारी नौकरी में सेलेक्ट होकर ‘अफसर बिटिया’ बन गई हैं।
5 दिन में 5 प्रतियोगी परीक्षा में मिली कामयाबी
अपनी कामयाबी पर टीनू बताती हैं कि उनके लिए साल 2023 का दिसंबर महीना कई खुशियां लेकर आया। टीनू का सबसे पहला चयन 22 दिसंबर को कंप्यूटर ऑपरेटर के पद के लिए हुआ। फिर 23 दिसंबर को बीएसएससी (CGL) प्रतियोगी परीक्षा में सफलता हासिल कर सहायक प्रशाखा पदाधिकारी बनीं। 25 दिसंबर को बीपीएससी की ओर से आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा के 6 से 8 संवर्ग में भी कामयाबी हासिल की।
टीनू की सफलता का सिलसिला यहीं नहीं थमा। 26 दिसंबर को बीपीएससी की शिक्षक भर्ती परीक्षा में वो माध्यमिक विद्यालय 9 से 10 संवर्ग में भी सफलता हासिल की। इसके साथ उच्च माध्यमिक 11 से 12वीं के लिए उनका सेलेक्शन हो गया। इस तरह से 22 से 26 दिसंबर के बीच उन्होंने बैक टू बैक 5 परीक्षा पास कर अधिकारी भी बन गईं।
यूपीएससी है टीनू का अब अगला मिशन
हालांकि, टीनू सिंह का सपना यूपीएससी क्लीयर करने का है। इसके लिए वो लगातार पढ़ाई कर रही हैं। 27 साल की टीन बताती हैं कि उन्होंने अब तक जो भी सफलता पाई है वो सेल्फ स्टडी से ही मिली। आगे वो यूपीएससी की तैयारी कर रही हैं। उन्होंने अंग्रेजी में मास्टर्स और बीएड किया है। बिहार पुलिस के दारोगा पद पर वो तीन बार सफलता पाने से चूक गई थीं। हालांकि, अब वो अफसर बनने का सपना पूरा कर लिया है, लेकिन एसपी बनने का सपना अभी पूरा होना बाकी है।