RANCHI : महिला के साथ छेड़खानी के आरोपी आईएएस खूंटी एसडीएम सैयद रियाज अहमद की पत्नी रेना जमील हाल ही में अपनी कार्य के लिए छत्तीसगढ़ में चर्चा में रही है। रेना जमील छत्तीसगढ़ के जिले सक्ती में एसडीएम हैं। सैयद रियाज अहमद और रेना जमीन 2019 बैच के आईएएस अधिकारी हैं।
आरोपी एसडीएस की पत्नी रेना जमील केवल नाम की ही नहीं बल्कि अपने कामों से भी जानी जाती है। इलाके में उनकी कार्यों के किस्सें से हर कोई वाकिफ है। हाल ही में छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा में राहुल नाम के बच्चे को बोरवेल से बचाने वाली रेस्क्यू टीम का रेना जमील हिस्सा भी थीं। करीब 100 घंटे चले इस रेस्क्यू अभियान में रेना जमील कड़ी धूप या रात की उमस को झेलते हुए वहीं तैनात रहीं। इस पूरे अभियान को लेकर उनकी जिले में खूब तारीफ भी हुई थी। चार भाई बहन में सबसे छोटी रेना जमील को यूपीएसपी में 380वीं रैंक मिली। ट्रेनी के तौर पर पहली पोस्टिंग छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में मिली। यहां वो असिस्टेंट कलेक्टर बनीं। इसके बाद उन्हें अगली पोस्टिंग सक्ती में एसडीएम के तौर पर मिली। खूंटी एसडीएम सैयद रियाज अहमद से रेना जमील की मुलाकात जामिया मिलिया की आरसीए कोचिंग में हुई थी. आईएएस बनने के बाद घर परिवार की मर्जी से दोनों ने शादी कर ली।