Share Market : जनवरी में कंपनियों की परफॉर्मेंस रिपोर्ट आनी शुरू हो गयी है। ये वो कंपनियां हैं जिनकी तिमाही रिपोर्ट आ गयी है। इन कंपनियों ने इस बार शानदार ग्रोथ दर्ज की है। आने वाले समय में ये कंपनियां बेहतर रिटर्न देने का दम रखती है। आप इन कंपनियों पर दांव लगा सकते हैं।
नयी दिल्ली। Share Market : कंपनियों की जनवरी माह की परफॉरमेंस रिपोर्ट आनी शुरू हो गई है। कई कंपनियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। आने वाले समय में ये कंपनियां बेहतर रिटर्न देने का दम रखती हैं। जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड (जेएसएल) का एकीकृत शुद्ध मुनाफा दिसंबर में समाप्त तिमाही में 35 प्रतिशत बढ़कर 691.22 करोड़ रुपये हो गया। खर्चों में कटौती की मदद से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है। कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में यह जानकारी दी है।
पिछले वित्त वर्ष 2022-23 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी ने 512.62 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। कंपनी की कुल आय भी एक साल पहले की समान तिमाही के 9,101.24 करोड़ रुपये से बढ़कर 9,166.42 करोड़ रुपये की रही। समीक्षाधीन अवधि में कंपनी का खर्च घटकर 8,262.66 करोड़ रुपये रह गया, जो एक साल पहले की समान अवधि में 8,451.20 करोड़ रुपये था।
Share Market: होमफर्स्ट फाइनेंस का दिसंबर तिमाही का मुनाफा 34 प्रतिशत बढ़कर 79 करोड़ रुपये पहुंचा
किफायती आवास के लिए वित्तपोषण उपलब्ध कराने वाली कंपनी होमफर्स्ट फाइनेंस का शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में 34.2 प्रतिशत बढ़कर 79 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। कर्ज की अधिक मांग और कुल आय बढ़ने से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है। शहर की कंपनी ने एक बयान में कहा कि दिसंबर तिमाही में उसका ऋण वितरण 29 प्रतिशत बढ़कर 1,007 करोड़ रुपये हो गया। इससे उसका कुल कर्ज 33.5 प्रतिशत बढ़कर 9,014 करोड़ रुपये हो गया।
तिमाही में कंपनी की कुल आय 46.4 प्रतिशत बढ़कर 301 करोड़ रुपये हो गई। होमफर्स्ट फाइनेंस के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) मनोज विश्वनाथन ने कहा कि कम शुद्ध ब्याज मार्जिन कमाने के बावजूद हमने ऊंचा मुनाफा अर्जित किया है। तिमाही के दौरान कुल ऋण पर कंपनी की सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) 0.1 प्रतिशत घटकर 1.7 प्रतिशत रह गईं।
इंडसइंड बैंक का शुद्ध लाभ 17 प्रतिशत बढ़कर 2,301 करोड़
निजी क्षेत्र के इंडसइंड बैंक का चालू वित्त वर्ष की तीसरी अक्टूबर-दिसंबर तिमाही का शुद्ध लाभ 17 प्रतिशत बढ़कर 2,301 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। बैंक ने इस संबंध में शेयर बाजार को सूचना दी है। पिछले वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 1,964 करोड़ रुपये रहा था। समीक्षाधीन तिमाही में बैंक की कुल आय बढ़कर 13,968 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 11,534 करोड़ रुपये थी। चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में बैंक की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) घटकर कुल कर्ज का 1.92 प्रतिशत रह गई।
एक साल पहले की समान अवधि में एनपीए कुल कर्ज का 2.06 प्रतिशत था। वित्त वर्ष 2023-24 की दिसंबर तिमाही में बैंक का शुद्ध एनपीए भी घटकर 0.57 प्रतिशत रहा जो साल भर पहले 0.62 प्रतिशत था।