जमशेदपुर: बिष्टुपुर के गोपाल मैदान में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी पूरी कर ली गई है. बुधवार को परेड का फुल ड्रेस रिहर्सल किया गया. परेड का उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री और वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने निरीक्षण किया.
एसएसपी ने परेड निरीक्षण के बाद परेड में शामिल टुकड़ियों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि प्लाटून में शामिल प्रत्येक सदस्यों की जिम्मेदारी है कि वह अपना बेस्ट दें. परेड के दौरान किन-किन बातों पर ध्यान केंद्रित करना है इस संबंध में भी वरीय पुलिस अधीक्षक ने जानकारी दी. वही उपयुक्त द्वारा तैयारी को लेकर संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए.
स्वास्थ्य मंत्री करेंगे झंडोतोलन
परेड निरीक्षण के बाद उपायुक्त में मार्च पास्ट की सलामी ली. उपायुक्त ने कहा कि इस बार का गणतंत्र दिवस बहुत ही विशेष है, क्योंकि यह 75वां गणतंत्र दिवस है. गोपाल मैदान में 9:05 पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा. स्वास्थ्य मंत्री बना गुप्ता झंडोतोलन करेंगे और परेड की सलामी लेंगे. अपने-अपने क्षेत्र में जिन लोगों ने उत्कृष्ट कार्य किये है उन्हें सम्मानित किया जायेगा. इस परेड में नौ टुकड़ियां भाग ले रही है.