पटना: बिहार की सियासत में तूफान आ गया है। नीतीश कुमार ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने राज्यपाल को राजभवन में अपना इस्तीफा सौंपा। मिली जानकारी के मुताबिक, आज शाम नीतीश कुमार NDA के सीएम के तौर पर शपथ ले सकते हैं। नीतीश के इस कदम से आरजेडी को बड़ा झटका लगा है और उसके हाथ से सत्ता चली गई है।
#WATCH पटना: JDU अध्यक्ष नीतीश कुमार ने कहा, "आज मैंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है और मैंने राज्यपाल से राज्य में सरकार को समाप्त करने के लिए भी कहा है…" pic.twitter.com/ta3r6FUxqp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 28, 2024
इस्तीफा देने के बाद क्या बोले नीतीश?
नीतीश ने इस्तीफा देने के बाद कहा कि मैंने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि मैंने राज्यपाल से राज्य में सरकार भंग करने के लिए भी कहा है। मैंने इंडी अलायंस बनवाया लेकिन काम नहीं हो रहा था। लालू की पार्टी का व्यवहार ठीक नहीं है। मैंने सभी से राय लेकर इस्तीफा दिया।