हेमंत सोरेन को लगने लगा है कि ईडी उन्हें गिरफ्तार कर सकता है। इसलिए सरकार चलाने के लिए वे वैकल्पिक तैयारी में भी जुट गए हैं। उनकी योजना है कि वे अपनी पत्नी कल्पना सोरेन को सीएम की कुर्सी पर बिठा दें। ईडी ने 20 जनवरी को जब उनसे पूछताछ की थी, तब भी उन्होंने जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी के विधायकों के साथ अपने आवास पर बैठक की थी। उन्होंने अपनी रणनीति का खुलासा किया था। उनकी योजना है कि उनके गिरफ्तार होने पर पत्नी कल्पना सोरेन को सीएम की कुर्सी मिल जाए, ताकि बिहार के पूर्व सीएम चारा घोटाले के सजायाफ्ता लालू प्रसाद की तरह वे जेल से ही सरकार चला सकें।