जमशेदपुर : सामाजिक संस्था जमशेदपुर डेवलपमेंट सोसाइटी के सदस्यों के द्वारा उपायुक्त, पूर्वी सिंहभूम को ज्ञापन देकर यह मांग की गई है कि निजी विद्यालयों में अभिवंचित वर्ग के बच्चों के नामांकन के लिए विभाग द्वारा ऑनलाइन आवेदन हेतु अंतिम तिथि दिनांक 10 फरवरी 2024 निर्धारित की गई है, जो बहुत कम है। इस अवधि में विभिन्न तकनीकी कारणों से सैकड़ो की संख्या में बच्चे ऑनलाइन आवेदन करने से वंचित रह गए हैं। अतः निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 में निहित अधिकारों एवं सुविधाओं का लाभ अधिक से अधिक अभिवंचित वर्ग के बच्चों तक पहुंचाने हेतु छात्र हित में 10 दिनों की तिथि का विस्तार किया जाना आवश्यक है।
अतः जमशेदपुर डेवलपमेंट सोसाइटी उपायुक्त महोदय से यह मांग करती है कि इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए जिला शिक्षा अधीक्षक को 10 दिनों की तिथि विस्तारित करने का निर्देश पारित करें। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व नामांकन की सभी प्रक्रियाएं ऑफलाइन माध्यम से की जाती थी, इस वर्ष प्रथम अवसर होगा कि सभी प्रक्रियाएं ऑनलाइन माध्यम से की जा रही हैं, ज्ञात हो कि सलम एवं देहाती तथा शहर से सटे ग्रामीण क्षेत्र के अभिभावक तकनीकी मामलों में पूर्णतः दक्ष नहीं है, इंटरनेट के संचालन अथवा ऑनलाइन फॉर्म भरने में विभिन्न प्रकार की तकनीकियों का सामना कर रहे हैं, जिसके कारण उनके बच्चे आवेदन से वंचित रह गए हैं, जिसके हित में सोचना विभाग के लिए आवश्यक प्रतीत होता है। ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से डॉक्टर अफरोज शकील, मोहम्मद ताहिर हुसैन, मौलाना अंसार खान, राजाराम पंडित, तारीक अनवर, मोहम्मद राशिद इकबाल ऊर्फ सोनू , संतोष सिंह, अजय दास, काशिफ रहमान समेत संस्था के दर्जनों सदस्य गण उपस्थित थे।