BPSC Fraud Case: पकड़े जाने के बाद फर्जी शिक्षक ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए बताया कि लिखित परीक्षा में किसी और के बैठने का इंतजाम उसके पिता ने किया था और वह केवल आज थम्ब इम्प्रेसन देने पहुंचा था। इस राजफाश के बाद शिक्षा विभाग एलर्ट मोड में आ गया है।
पटना/ BPSC Farji Teacher : बिहार हमेशा चर्चा में रहता है। वजह चाहे राजनीतिक हो, आपराधिक या कोई और। एक बार फिर बिहार खूब चर्चा में है। हाल ही में प्रदेश में एनडीए की सरकार बनी है। BPSC शिक्षक भर्ती की देशभर में चर्चा हुई। इसमें बिहार के अलावा कई ने राज्यों के लोगों को भी नौकरी मिली।
तमाम अभ्यार्थियों की ट्रेनिंग भी पूरी हो चुकी है और अब उन्हें ज्वाइन कराया जा रहा है। जहां शिक्षक नियुक्ति से पहले बायोमेट्रिक जांच में फर्जी शिक्षक पकड़ा गया है। वहीं आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है।
BPSC शिक्षक बहाली TRE-2 की परीक्षा का अंतिम चरण
मिरचाईबाड़ी कटिहार के शिक्षा विभाग में चल रहा था। सभी सफल अभ्यर्थियों का चेहरा मिलान और अंगूठा मिलान विभाग के द्वारा किया जा रहा था, जहां मधुबनी जिला के सुग्गापट्टी गांव से एक फर्जी शिक्षक ओंकार नाथ(BPSC Farji Teacher) भिंडवार पहुंचे। जहां जांच अंगूठा मिला ना ही चेहरा। थम्ब इम्प्रेशन मिसमैच होते ही पोल खुलने के डर से आरोपी ओंकारनाथ भागने लगा। लोगों ने आरोपी को खदेड़कर दबोच लिया।
BPSC Farji Teacher ओंकारनाथ नाथ भिंडवार ने किया खुलासा
पकड़े जाने के बाद फर्जी शिक्षक ओंकारनाथ नाथ (BPSC Farji Teacher)भिंडवार ने चौकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि “शिक्षक नियुक्ति फॉर्म भरने के बाद बाहर रोजगार के सिलसिले में चला गया था। लिखित परीक्षा में किसी और के बैठने का इंतजाम उसके पिता ने किया था। वह केवल आज थम्ब इम्प्रेसन देने पहुंचा था।” फर्जी गुरुजी पकड़े जाने के बाद वारदात के राजफाश के बाद शिक्षा विभाग एलर्ट मोड में आ गया है।