Bihar Politics बिहार में सरकार बदलने के बाद विपक्ष के रूप में आरजेडी पूरी तरह से एक्टिव हो गई है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार के सामने तीन मांग रख दी है और जल्द से जल्द उन मांगों को पूरा करने के लिए कहा है। वहीं तेजस्वी यादव ने सभी कार्यकर्ताओं से 17 बनाम 17 के फॉर्मूले पर काम करने के लिए कहा है।
HIGHLIGHTS
नेता प्रतिपक्ष की भूमिका में आते ही तेजस्वी यादव पूरी तरह से एक्टिव दिख रहे हैं।
तेजस्वी यादव ने कार्यकर्ताओं से 17 बनाम 17 के फॉर्मूले पर काम करने के लिए कहा।
पटना। Bihar Political News : बिहार में एनडीए की सरकार बनने के बाद विपक्ष की भूमिका में आई आरजेडी पूरी तरह से एक्टिव दिख रही है। आरजेडी के सभी नेता लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव के दिशानिर्देश पर कदम से कदम मिलाकर काम कर रहे हैं। वहीं नेता प्रतिपक्ष की भूमिका में आते ही तेजस्वी पूरी तरह से नीतीश सरकार को हिलाने के मूड में आ गए हैं।
तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार के समक्ष रखी 3 मांग
तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने नीतीश कुमार के सामने तीन मांग रखते हुए उसे जल्द से जल्द पूरा करने के लिए कहा है। तेजस्वी यादव ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए नीतीश कुमार से एक्शन लेने के लिए कहा है।
तेजस्वी ने लिखा कि महागठबंधन सरकार के द्वारा शिक्षकों की बहाली के साथ साथ शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा देने की मांग जल्द से जल्द पूरी हो। इसके अलावा तेजस्वी ने स्वास्थ्य विभाग के रिक्त पदों एक लाख 35 हजार को जल्द से जल्द करने की मांग उठाई। इसके अलावा उन्होंने कहा कि गृह विभाग सहित अन्य विभागों के रिक्त पदों को भरने का महागठबंधन सरकार का जो संकल्प लिया था, उसे पूरा किया जाए।
तेजस्वी यादव ने बताए 17 बनाम 17 का फॉर्मूला
तेजस्वी यादव ने अपने कार्यकर्ताओं को चुनावी रणनीति बताते हुए कहा कि हम पार्टी के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं का समान रूप से इज्जत करते है और जो बेहतर काम करते हैं उनके प्रति मेरा ध्यान रहता है। सभी कार्यकर्ताओं को आमलोगों के बीच जाकर तेजस्वी सरकार की उपलब्धियों को बताना है कि 17 महीने में महागठबंधन सरकार ने जो कार्य किए हैं वह 17 सालों में NDA सरकार ने नहीं किए ।
2020 के चुनाव में जो हमने संकल्प लिया था और जनता से जो वादे किये थे उस दिशा में हमने उपमुख्यमंत्री बनने के बाद महागठबंधन सरकार के द्वारा पांच लाख लोगों को नौकरी और रोजगार देकर यह साबित कर दिया की “जो हम कहते हैं उसे पूरा करते हैं।