जमशेदपुर : झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के कोल्हान प्रमंडल का प्रमंडलीय अधिवेशन के साथ-साथ झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन की चतुर्थीय कार्यसमिति की बैठक का आयोजन चाईबासा के राजस्थान भवन में प्रांतीय अध्यक्ष बसंत मित्तल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस आयोजन में पूर्वी सिंहभूम जिले के मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष मुकेश मित्तल, पश्चिम सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन अध्यक्ष दिलीप अग्रवाल, सरायकेला-खरसावां जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष मनोज चौधरी, झारखंड प्रान्त के पूर्व अध्यक्ष विनय सरावगी, प्रांतीय पदाधिकारीगण, प्रमंडलीय पदाधिकारीगण, विभिन्न शाखाओं के अध्यक्ष, सचिव और सैकड़ों आजीवन सदस्यों ने भाग लिया।
प्रमंडलीय अधिवेशन में प्रांतीय अध्यक्ष बसंत मित्तल ने मारवाड़ी समाज को भी सक्रिय राजनीति में आने का ऐलान किया, प्रांतीय कार्यालय बनाने की प्रतिबद्धता बताई और प्रेवेडिंग फ़ोटो शूट सम्पूर्ण रूप से बंद होने का ऐलान किया।
पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन अध्यक्ष मुकेश मित्तल ने अपने ओजस्वी वक्तव्य में पिछले एक साल में जिला द्वारा किये हुए कार्यों का ब्यौरा प्रस्तुत करने के साथ-साथ समाज को समाज की सच्चाई से अवगत कराते हुए समाज में जोश और साहस भरने का काम किया। मुकेश मित्तल ने राजस्थान प्रदेश स्थापना दिवस पर बड़े पैमाने पर राजस्थान दिवस का आयोजन जिसमें समाज के बुजुर्ग, महिला, युवा और बच्चों ने लगभग 5000-6000 की संख्या में भाग लिया, प्रेवेडिंग को रोकने के लिए अभी शाखाओं के माध्यम से “नो डिस्प्ले ऑफ प्रेवेडिंग फोटोशूटआउट एट मैरिज प्लेसेस इन पब्लिक” का अभियान चलाया जिसका काफी प्रभावशाली असर समाज पर पड़ा, बच्चों को प्रोत्साहित करने के प्रतिभा सम्मान का आयोजन किया जिसमें बच्चों को सम्मान देने के साथ-साथ मारवाड़ी समाज के बारे में बताया और मारवाड़ी युवा मंच सुरभि शाखा के साथ मिलकर सावन के महीने में जमशेदपुर शहर में कावड़ यात्रा का आयोजन किया जिसमें हजारों की संख्या में समाज के लोगों ने भाग लिया। इसके अलावा मुकेश मित्तल ने समाज को आईना दिखाते हुए समाज में पैसे कमाने के साथ नैतिक मूल्यों को बढ़ावा देने पर प्रकाश डाला और मारवाड़ी समाज में निजी लाभ के लिए झूठ, भ्रम और भय फैलाने वालों को समाज के लोगों को पहचानने की ज़रूरत बताते हुए समाज का राजनीतिकरण करने के दुर्गामी दुष्परिणाम होने की बातें कही।
प्रमंडलीय अधिवेशन में आये हुए सभी सदस्यों को दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया और मारवाड़ी समाज के युगपुरुष स्वर्गीय सीताराम रूंगटा जी को श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। प्रमंडलीय अधिवेशन को पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष विनय सरावगी, प्रांतीय महामंत्री रवि शर्मा, पश्चिम सिंहभूम जिला अध्यक्ष दिलीप अग्रवाल, सरायकेला-खरसवां जिला अध्यक्ष मनोज चौधरी, कोल्हान प्रमंडलीय उपाध्यक्ष राजकुमार मूंधड़ा, प्रांतीय उपाध्यक्ष ओम प्रकाश रिंगसिया एवं मनोज बजाज और कोल्हान प्रमंडलीय सचिव शिवप्रकाश शर्मा ने भी संबोधित किया। धन्यनवाद ज्ञापन पश्चिम सिंहभूम महासचिव कमल लाठ ने किया।
कोल्हान प्रमंडलीय अधिवेशन में पूर्वी सिंहभूम जिला के सोनारी शाखा से प्रांतीय संयुक्त महामंत्री दीपक पारीक, मोहन लाल गुप्ता, बलराम अग्रवाल, साकची शाखा से पूर्व जिला अध्यक्ष उमेश शाह, प्रांतीय संयुक्त महामंत्री अजय चेतनी, प्रांतीय अनुशासन समिति संयुक्त चेयरमैन बजरंगलाल अग्रवाल, प्रांतीय कार्यकारी सदस्य सांवरमल अग्रवाल, बजरंग लाल अग्रवाल, भालूबासा शाखा से मालीराम अग्रवाल, नवीन अग्रवाल, श्रीराम सरोज (अधिवक्ता), गोलमुरी शाखा से कमल लड्ढा, राजेश अग्रवाल, शंकर अग्रवाल, संदीप रिंगसिया, दीपक अग्रवाल, लखन केवलका, बिस्टुपुर शाखा से सुनील सोंथालिया, दीपक अग्रवाल, जुगसलाई शाखा से अखिल भारतीय मारवाड़ी सम्मेलन समिति सदस्य सांवरलाल शर्मा, लाला गढ़वाल, अमित सरायवाला, संजय रिंगसिया, आनंद चौधरी, अनुराग अग्रवाल, ललित मित्तल, मानगो शाखा से दीपक पटवारी, अजय चौधरी, अभिषेक केडिया, घाटशिला शाखा से सौरव अग्रवाल, मधुर अग्रवाल, ललित अग्रवाल, विकास आनंद, प्रवीण अग्रवाल, जादूगोड़ा शाखा से डॉ सुशील अग्रवाल, सुशील अग्रवाल, सज्जन खेमका, जयनारायण अग्रवाल, चाकुलिया शाखा से दुर्गा प्रसाद लोधा, गणेश रूंगटा, धालभूमगढ़ शाखा से फकीरचंद अग्रवाल, सुंदरनगर से अशोक अग्रवाल, आदित्यपुर शाखा से विमल अग्रवाल, अमित खंडेलवाल, ओमप्रकाश अग्रवाल, मुरारी अग्रवाल, अंकित चेतानी, चेतन अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, CA मनीष अग्रवाल, सुनील छापोलिया ने भाग लिया।