JAMSHEDPUR : 2019 विधान सभा चुनाव प्रचार के दौरान राज्य के पूर्व मंत्री सह आजसू पार्टी के प्रधान महासचिव और जुगसलाई विधान सभा के प्रत्याशी रहे रामचंद्र सहिस पर निराधार अचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दायर किया गया था जिसकी सुनवाई एम पी एम एल स्पेशल कोर्ट (चाईबासा) में हुई और माननीय पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस जी को बरी कर दिया गया जिसकी खुशी में पश्चिम सिंहभूम आजसू नेताओं द्वारा जिला अध्य्क्ष रामलाल मुंडा के नेतृत्व में पूर्व मंत्री जी का जोरदार स्वागत किया गया।
उक्त अवसर पर सहिस ने कहा की मुझपर निराधार मुकदमा दर्ज किया गया था।मुझे अदालत के फैसले पर भरोसा था ।जनहित में संघर्ष करना और जनता की सेवा करना ही मेरा मुख्य उद्देश्य है और उसके लिए कई मुकदमे हुए और कई मुकदमे होंगे लेकिन रामचंद्र सहिस का कदम कभी डगमगाया नही है क्योंकि हमेशा जीत सत्य की होती है और सहिस का साहस सत्य के साथ खड़ा रहता है और हमेशा रहेगा इसका परिणाम आज आप सभी के सामने है ।