उत्तरप्रदेश । बागपत में ब्रह्मकुमारी आश्रम में एक महिला का शव फंदे से लटकता हुआ मिला जिसके बाद इलाके में सनसनी मच गई. बागपत के टटीरी स्थित ब्रह्मकुमारी आश्रम में दीदी का शव मिला. अब मृतक महिला के परिजनों ने उसकी हत्या का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा, उसे घर से पैसे लाने के लिए मजबूर किया जाता था.
आश्रम में शव मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक महिला का नाम शिल्पा है. पीड़ित परिजनों ने अपनी बेटी की हत्या का आरोप लगाते हुए आरोपियों पर जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है. फिलहाल पुलिस आश्रम में महिला के मौत के कारणों को जानने में जुटी हुई है. यह मामला प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईस्वरीय विश्वविद्यालय है, जहां ब्रह्मकुमारी शिल्पा का शव बंद कमरे में मिला है. पीड़ित परिजनों का आरोप है कि लगातार मृतक को प्रताड़ित किया जा रहा था और अब उसकी हत्या कर दी गई. महिला ने आत्महत्या की है या फिर उसकी हत्या की गई है पुलिस इसकी जांच में जुटी हुई है. इससे पहले बीते साल नवंबर महीने में आगरा के आश्रम में भी दो सगी बहनों ने फांसी के फंदे से लटककर खुदकुशी कर ली थी।
आगरा के ब्रह्मकुमारी आश्रम में आत्महत्या करने वाली 38 साल की एकता और 32 साल की शिखा तांतपुर के रहने वाले अशोक कुमार सिंघल की बेटियां थीं. दोनों सगी बहनों ने आत्महत्या से पहले तीन पेज का सुसाइड नोट लिखा था. नोट में आत्महत्या का जिम्मेदार संस्था के चार लोगों को ठहराया था. सुसाइड नोट में दोनों बहनों ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से आरोपियों को आसाराम की तरह उम्रकैद की सजा दिए जाने की मांग की थी।