जमशेदपुर : जमशेदपुर के टाटा स्टील कंपनी परिसर में शुक्रवार सुबह हुए एक हादसे में ठेका कर्मी 32 वर्षीय ओम प्रकाश सिंह घायल हो गए. आनन–फानन में कर्मियों ने उसे इलाज के लिए टीएमएच अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों की देखरेख में उसका इलाज चल रहा है. ओम प्रकाश का पैर झुलस गया है जबकि अंदरूनी चोट भी आई है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ओम प्रकाश कंपनी परिसर के सी ब्लास्ट फर्नेस में बिना सेफ्टी बेल्ट काम कर रहा था. इसी दौरान कार्बनडाई ऑक्साइड गैस का रिसाव हुआ. गैस की चपेट में आकर वह नीचे गिरकर घायल हो गया. हालांकि, कंपनी प्रबंधन का कहना है कि हॉट स्टीम की चपेट में आकर घटना हुई है. ओम प्रकाश ने कुछ खाया नहीं था जिससे वह और कमजोर था. स्टीम की चपेट में आकर वह गिरकर घायल हो गया है. फिलहाल ओम प्रकाश खतरे से बाहर है।
Advertisements
Advertisements