जमशेदपुर। ओड़िशा के राज्यपाल सह झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास की पौत्री, (सामाजिक संस्था लोक समर्पण के संस्थापक ललित दास की सुपुत्री) आराध्या के जन्मदिन को अनाश्रित बच्चों के संग मनाया गया। रविवार को सोनारी स्थित सहयोग विलेज केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में समाजसेवी ललित दास एवं उनकी धर्मपत्नी पूर्णिमा ललित दास के संग उनकी सुपुत्री आराध्या एवं संस्था के सदस्यगण मौजूद रहे। इस दौरान वहाँ के बच्चों के बीच केक कटिंग कर जन्मदिन की खुशियां साझा की गई। वहीं, वहां रह रहे नन्हें बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री, खिलौने, वस्त्र, चॉकलेट एवं मिठाई भेंटकर सभी के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं व्यक्त की गई। इस दौरान नन्हीं आराध्या अपने नए साथियों के संग काफी हर्षित और उत्साहित दिखी। पूर्णिमा ललित दास ने बताया कि मैने मेरी बेटी को उसके जन्मदिन पर जमीन से जुड़ने के लिए प्रेरित किया है क्योंकि मैं चाहती हूं मेरी बेटी आराध्या एक अच्छी इंसान बने। उसके जन्मदिन के अवसर पर बच्चों के चेहरे पर मुस्कान ला सकूं ये सीख ही उसके लिए उसके जन्मदिन का उत्तम उपहार है।
इस दौरान सहयोग विलेज केंद्र की संचालिका गुरविंदर कौर, नीरज कुमार, अभिषेक अग्रवाल समेत अन्य मौजूद रहे।