नई दिल्ली/SI Vacancy: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (आरआरबी) द्वारा आरपीएफ में सब इंस्पेक्टर व कांस्टेबल के 4660 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गयी। अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। रेलवे बोर्ड ने आरपीएफ के सब-इंस्पेक्टर के 452 पदपर जबकि कांस्टेबल के 4208 पद पर भर्ती निकाली है। अभ्यर्थी 14 मई तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी रेलवे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rpf.Indianrailways.g ov.in के माध्यम से भर्ती संबंधी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
SI Vacancy: यह है याेग्यता
सब-इंस्पेक्टर पदके लिए स्नातक उत्तीर्ण आवेदन कर सकते हैं। जबकि कांस्टेबल पद के लिए हाईस्कूल पास अभ्यर्थी आवेदनकर सकते हैं। रेलवे भर्ती बोर्ड अहमदाबाद, अजमेर,बेंगलुरु, भोपाल, भुवनेश्वर, बिलासपुर, चंडीगढ़, चेन्नई, गोरखपुर, गुवाहाटी, जम्मू-श्रीनगर, कोलकाता, मालदा, मुंबई, मुजफ्फरपुर, पटना, प्रयागराज, रांची, सिकंदराबाद, सिलीगुड़ी, तिरुवनंतपुरम आरआरबी के माध्यम सेसब-इंस्पेक्टर और कांस्टेबल पद पर भर्ती होगी।
सीबीटी आधारित हाेगी परीक्षा:
आरपीएफ कांस्टेबल भर्ती परीक्षा कंप्यूटर आधारितऑनलाइन माध्यम से होगी। सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिवटाइप के होंगे। खास बात यह है कि एक गलत प्रश्न हलकरने पर एक तिहाई अंक की निगेटिव मार्किंग होगी।परीक्षा में सभी प्रश्न हल करने के लिए 90 मिनट मिलेंगे।