नई दिल्ली/Vacancies for LDC Data Entry: स्टाफ सलेक्शन कमिशन (एसएससी) की ओर से कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (सीएचएसएल) की भर्ती के तहत आवेदन मंगाए गए हैं। लोवर डिविजन क्लर्क (एलडीसी) और डाटा एंट्री ऑपरेटर समेत विभिन्न विभागों में 3712 पदों पर भर्ती होगी। इसके तहत 7 मई तक आवेदन किए जा सकते हैं। वहीं शुल्क 8 मई तक ऑनलाइन जमा किए जा सकते हैं।
जानकारी के अनुसार, टियर-1 की परीक्षा जून-जुलाई में आयोजित की जाएगी। वहीं टियर-2 के लिए शिड्यूल जल्द जारी हाेंगे। इस परीक्षा के लिए 18 से 27 वर्ष के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। जिनका जन्म 2 अगस्त 1997 से 1 अगस्त 2006 के बीच है, वे आवेदन के लिए पात्र हैं। चयन प्रक्रिया में सबसे पहले टीयर-। एग्जाम होगा। इसमें पास अभ्यर्थियों को टियर- ।। के लिए बुलाया जाएगा।
Vacancies for LDC Data Entry: हर सेक्शन में 25 प्रश्न पूछे जाएंगे
टीयर-। के पेपर में 4 भाग होंगे, जिनमें हर सेक्शन में 25 प्रश्न पूछे जाएंगे। सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव होंगे। सीएचएसएल की परीक्षा में इंग्लिश लैंग्वेंज, जनरल इंटेलिजेंस, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और जनरल अवेयरनेस से संबंधित सवाल आएंगे। निगेटिव मार्किंग की प्रावधान है। आवेदन शुल्क 100 रुपए है। हालांकि, एससी, एसटी, दिव्यांग और सभी वर्गों की महिलाएं को फीस से छूट दी गई है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर अधिसूचना देख सकते हैं।
Vacancies for LDC Data Entry: आवेदन में इस बार लाइव फोटो का प्रावधान
सभी भर्तियों के आवेदन को लेकर लाइव फोटोग्राफ का प्रावधान किया गया है। यानी अभ्यर्थियों को आवेदन के दौरान अपने लैपटॉप या कंप्यूटर के वेबकैम या एंड्रॉयड मोबाइल से लाइव फोटो लेकर अपलोड करना होगा। इससे पहले की परीक्षओं में एसएससी वेबसाइट पर आवेदन के दौरान उम्मीदवार पहले की तस्वीर अपलोड करते थे।