जमशेदपुर : चैतशुक्ल नवमी के दिन त्रेता युग मे मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभुश्री राम का अवतरण हुआ था. मनुष्य का चरित्र सामाजिक पारिवारिक सम्बन्ध का बोध समस्त उत्कृष्ट आदर्श प्रस्तुत करने वाले प्रभु श्री राम चन्द्रजी के अवतरण दिवस के अवसर पर श्री श्री हनुमान मंदिर अखाडा समिति, खरंगाझार टेल्को जिसकी स्थापना सन 1972 में हुई,आज खरंगा झाड़ चौक, टेल्को में संध्या 8 बजे से श्री राम जी की आरती, राधा कृष्ण के आकर्षक नृत्य भजन के बाद हनुमानजी की झाकी, दिल्ली और हरियाणा से आये कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया। बाहुबली हनुमानजी की झांकी निकाली गयी ।ततपश्चात मंच पर महाकाल भगवान शंकर का तांडव नृत्य का मनमोहक प्रदर्शन किया गया।
पूरे कार्यक्रम में जनता जनार्दन महिलाएं और बच्चे की भीड़ उपस्थित रही।दूर दूर से आए समाज के जनप्रतिनिधियों और अतिथियों को फूलमाला और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. मुख्य रूप से अतिथियों मे शंभूनाथ सिंह, नंदकिशोर सिंह, चन्द्रगुप्त सिंह, संजीव श्रीवास्तव, अजय सिन्हा, विकास गुप्ता, रामेश्वर सिंह, इंद्रजीत सिंह किशोर कुमार आदि उपस्थित थे। उपस्थित जनसमूह में हलवा और शरवत का वितरण बड़े ही सुचारू रूप से किया गया।
श्री श्री हनुमान मंदिर अखाड़ा समिति के अध्यक्ष ओम प्रकाश, दीपक कुमार झा, राजेश सोलंकी, ब्रह्मानंद, पप्पू सिंह, सुमित सिंह, संजय मणि त्रिपाठी और उनकी इतनी बड़ी स्वयंसेवक मंडली ने आए उपस्थित अतिथियों और जनसाधारण कोधन्यवाद दिया और आभार प्रदर्शित किया। उल्लेखनीय है कि जमशेदपुर महानगर में ये पहला अखाड़ा है जिसमे कर्मठ महिलाओं की एक अलग इकाई बनी है।