रांची: झारखंड में बढ़ती गर्मी और लू को देखते हुए शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने सभी श्रेणी के स्कूलों के संचालन के समय में बदलाव कर दिया है। इसको लेकर विभाग की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है, जो सोमवार 22 अप्रैल से लागू होगा।
शिक्षा सचिव उमा शंकर सिंह की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि क्लास केजी से आठवीं तक की कक्षा सुबह 7:00 से 11:30 तक और क्लास 9वीं से ऊपर की कक्षाएं सुबह 7:00 से 12:00 तक संचालित होगी।
उन्होंने अपने आदेश में कहा है कि विभाग का यह निर्णय सभी श्रेणी के सरकारी, गैर सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त, अल्पसंख्यक और निजी स्कूलों में लागू होगा। आदेश में यह भी कहा गया है कि इस दौरान प्रार्थना सभा, खेलकूद या दूसरी गतिविधियां धूप में संचालित नहीं की जाएगी। जिन स्कूलों में मिड डे मील दिया जाता है, वह जारी रहेगा।