जमशेदपुर : अधिवक्ता अनिल शर्मा ने कहा 93 अधिवक्ताओं ने नॉमिनेशन फाइल किया था. जिसमें से 28 अधिवक्ताओं का नाम छाट दिया गया। 52 एग्जीक्यूटिव मेंबर पोस्ट पर 20 अधिवक्ताओं का नाम छाटा गया है। इतनी बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं द्वारा गलती बताई गई है जो कि संदेहपद् लगती है। कई सारे अधिवक्ता निराश है कई सारे अधिवक्ताओ को समर्थन करने वाले अधिवक्तागण निराश है।
अधिवक्ता हेमराज शर्मा ने कहा पूरी प्रक्रिया एवं स्पष्ट एवं स्पष्ट अक्षरों में फॉर्म भरे जाने के बाद भी मेरा नॉमिनेशन फॉर्म को रद्द किया गया है कहां जा रहा है कि आपने डिक्लेरेशन फॉर्म को नहीं भरा है जोकि ऑलरेडी डिक्लेरेशन फॉर्म नॉमिनेशन फॉर्म में दिया गया है जो की भरा हुआ है।
अधिवक्ता मनोज कुमार मिश्रा ने कहा मैं कार्यकारिणी सदस्य के लिए आवेदन किया था. केवल नो जिला बार एसोसिएशन में केवल डिक्लेरेशन नहीं देने से मेरे नॉमिनेशन को रद्द कर दिया गया है जो की मेरा फार्म पूरा ठीक से भरा हुआ है।
अधिवक्ता मानिकचंद महतो ने कहा मैंने कार्यकारिणी सदस्य के लिए नामांकन भरा था जमशेदपुर बार एसोसिएशन में आदिवासी मूलवासी का पक्ष रखने के लिए मैं एकमात्र अधिवक्ता नामांकन फॉर्म भरा था जिसे अस्वीकृत कर दिया गया।