शिवशंत कुमार ने की एसएसपी से लिखित शिकायत स्थानीय प्रशासन पर भी लगाया गंभीर आरोप
जमशेदपुर : शिकायतकर्ता शिवशंत कुमार ने वरीय पुलिस अधीक्षक को लिखित आवेदन देते हुए कहा है कि बिरसानगर के जोन नंबर 1 बी में सरकारी जमीन का अवैध रूप से खरीद बिक्री का काम बिरसानगर के भू-माफ़ियाओं द्वारा धडल्ले से किया जा रहा है. शिवशंत कुमार का कहना है कि बिरसानगर क्षेत्र में पिछले कुछ समय से कुछ भू-माफियाओं द्वारा पहले सरकारी जमीन को कब्ज़ा किया जा रहा है एवं उसके बाद प्लोटिंग कर काफी ज्यादा कीमत पर बिक्री किया जा रहा है।
शिवशंत कुमार ने भोला रविदास पर आरोप लगाते हुए कहा कि एक जमीन को अवैध रूप से बिक्री कर रहा है. उक्त जमीन का खाता न. 55, एवं प्लाट न. 3923/3924, वार्ड न. 17 है. उक्त जमीन के अवैध बिक्री करने का विरोध करने के कारण ही अधिवक्ता प्रकाश यादव की हत्या दिनांक 21 जुलाई 2020 को भू-माफियाओं द्वारा कर दी गयी थी. अधिवक्ता प्रकाश यादव के हत्या के आरोपी जो की अभी जेल में बंद है उसी का भाई भोला रविदास द्वारा बिरसानगर क्षेत्र में सरकारी जमीनों पर अवैध खरीद बिक्री किया जा रहा है. भू-माफ़ियाओं की.दबंगई के कारण स्थानीय लोग खुलकर सरकारी जमीनों के अवैध खरीद बिक्री का विरोध नहीं कर पाते साथ ही, वही शिवशंत कुमार ने स्थानीय प्रशासन पर भी आरोप लगाया है और कहा है, कि इन सरकारी जमीनों की खरीद बिक्री में स्थानीय प्रशासन की संलिप्तता हो सकती है।