ईवीएम के सुरक्षित रखरखाव, बेरिकेडिंग, सीसीटीवी से 24X7 निगरानी, स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा, पार्किंग, यातायात व्यवस्था आदि की समीक्षा कर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
जमशेदपुर : जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनन्य मित्तल ने को-ऑपरेटिव कॉलेज में चल रहे स्ट्रॉन्ग रूम निर्माण कार्य का निरीक्षण किया । मौके पर उप विकास आयुक्त श्री मनीष कुमार समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। 25 मई को मतदान पश्चात सभी ईवीएम को-ऑपरेटिव कॉलेज में रखे जाएगें। निरीक्षण के दौरान क्रमवार सभी विधानसभा के लिए बनाये जा रहे स्ट्रॉन्ग रूम, रिजर्व स्ट्रॉन्ग रूम का जायजा लेते हुए ईवीएम के सुरक्षित रखरखाव, बेरिकेडिंग, सीसीटीवी से 24X7 निगरानी, स्ट्रॉन्ग रूम एवं पूरे कॉलेज परिसर में सुरक्षा व्यवस्था, मतगणना स्थल में वाहनों की पार्किंग एवं सुगम यातायात व्यवस्था आदि की समीक्षा कर मौके पर मौजूद पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान स्ट्रॉन्ग रूम के लॉक पर सील और सीसीटीवी अधिष्ठापन की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि सीसीटीवी से 24×7 निगरानी की व्यवस्था सुनिश्चित करें, फुटेज का बैकअप सुरक्षित रखें। स्ट्रॉन्ग रूम पर तैनात गार्ड का लॉग बुक रजिस्टर पूरी तरह से मेंटेन हो। चुनाव आयोग की मार्गदर्शिका अनुसार ईवीएम व वीवीपैट स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा अन्य सभी व्यवस्था हो । स्ट्रॉन्ग रूम खोलते समय निर्धारित नियमों का ध्यान रखें । मतदान के बाद ईवीएम को सुरक्षित रखने और काउंटिंग की व्यवस्था के बारे भी जरूरी निर्देश दिए।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने एक बार ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम में रखे जाने के पश्चात किसी भी अनधिकृत व्यक्ति का प्रवेश न हो। लॉक को खोलने और बंद होने की वीडियोग्राफी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि स्ट्रॉन्ग रूम की पूरी व्यवस्था में जरा सी भी चूक नहीं हो । मतदान के लिए ईवीएम डिस्ट्रीब्यूशन और मतदान के बाद ईवीएम जमा किए जाने की व्यवस्था को लेकर जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी कार्य चुनाव आयोग की दिशा-निर्देशों के अनुसार व्यवस्थित ढंग से सुनिश्चित करें।
इस दौरान निदेशक एनईपी, उप नगर आयुक्त जेएनएसी, डीटीओ, उप निर्वाचन पदाधिकारी, सहायक अभियंता भवन निर्माण विभाग, विद्युत विभाग समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।