रांची : आलमगीर आलम का इस्तीफा किसी भी वक्त हो सकता है। ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम को ED ने गिरफ्तार किया था। आलमगीर आलम को बुधवार की शाम को गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद उन्हें गुरूवार को कोर्ट में पेश किया गया।
कोर्ट ने मंत्री आलमगीर आलम को छह दिन की रिमांड पर ED को सौंपा है। मंत्री आलमगीर आलम की इस्तीफे की मांग लगातार भाजपा कर रही थी। वहीं पार्टी की तरफ से भी इस्तीफे का दवाब था। चर्चा है कि बढ़ते दवाब के बीच आलमगीर आलम ने अपना इस्तीफा देने को राजी हो गये हैं। माना जा रहा है कि आलमगीर आलम का इस्तीफा किसी भी वक्त सीएम सचिवालय से राजभवन पहुंच सकता है।
आपको बता दें कि आलमगीर आलम को टेंडर कमीशन घोटाले में उजागर हुए करोड़ों के कैश मामले में गिरफ्तार किया गया है। ईडी का दावा है कि 35 करोड़ रुपये जो बरामद किये गये हैं, वो सभी रकम मंत्री आलमगीर आलम के हैं। टेंडर मैनेज करने के नाम पर जो तीन प्रतिशत कमीशन लिया जाता था, उसमें से 1.5 प्रतिशत कमीशन सिर्फ मंत्री के लिए रिजर्व होता था। जाहिर है कि आ्ज से जब ईडी जब पूछताछ शुरू करेगी, तो मंत्री आलमगीर आलम के लिए 35 करोड़ की रकम को जस्टिफाई करना काफी भारी पड़ जायेगा।