झारखंड: गोड्डा में कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप यादव के पक्ष में प्रचार करने बुधवार को कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी वाड्रा पहुंची. प्रियंका ने यहां आयोजित चुनावी सभा में भाजपा पर जमकर निशाना साधा. प्रियंका ने आरोप लगाया कि भाजपा नीत केंद्र सरकार संविधान को बदलने पर तुली हुई है. उसने पिछले 10 वर्ष में संसद और न्यायपालिका जैसी संस्थाओं को कमजोर किया है. प्रियंका ने यह भी दावा किया कि केंद्र की नीतियों का विरोध करने वाले सभी लोगों को प्रताड़ित किया जा रहा है. अगर भाजपा दोबारा सत्ता में आई तो संविधान बदल देगी और आरक्षण में कटौती करेगी. उन्होंने पिछले 10 वर्ष में लोकतंत्र के साथ-साथ संसद और न्यायपालिका जैसी संस्थाओं को भी कमजोर कर दिया है.
प्रियंका ने कहा कि भाजपा सरकार से भिन्न कांग्रेस की नीतियों का उद्देश्य आदिवासियों के अधिकारों को मजबूत करना है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झूठे मामले में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जेल भिजवा दिया. उनकी पत्नी कल्पना शेरनी की तरह लड़ रही हैं. पहले कानून बनाने के लिए संसद में बहस होती थी, लेकिन अब भाजपा नेता विपक्ष पर हमला करते हैं.
बीजेपी बनाम जनता है इस बार का चुनाव : कल्पना
गोड्डा की चुनावी सभा को संबोधित करते हुये कल्पना सोरेन ने कहा कि इस बार का जो चुनाव लड़ा जा रहा है, वह चुनाव बीजेपी बनाम जनता है. गोड्डा की जनता के प्रत्याशी के रूप में यहां से प्रदीप यादव चुनाव लड़ रहे हैं. आपने देखा होगा भाजपा चुनाव के हर चरण में अपना नारा बदल रही है. आखिरी चुनाव से पहले ही बीजेपी को पता चल जाएगा कि उनका सूपड़ा साफ हो गया है. यही कारण है कि चुनाव से ठीक पहले बीजेपी ने आपके चहेते बेटे और भाई हेमंत जी को साजिश के तहत जेल में डाल दिया.
गोड्डा से बीजेपी के प्रत्याशी बहुत बड़बोले हैं. जो व्यक्ति एक महिला विधायक, झारखंड के मंत्री, एक जनप्रतिनिधि की इज्जत नहीं कर सकता वो गोड्डा का प्रतिनिधित्व नहीं कर सकता. आपको, प्रदीप भैया को यहां से भारी से भारी मतों से जीताना होगा, क्योंकि यह वही प्रदीप जी हैं जो पूरे दमखम से विधानसभा में झारखंड हित के मुद्दे उठाते हैं, और उसी जोश के साथ वो झारखंड के मुद्दे संसद में भी उठाएंगे.
कल्पना ने कहा कि आदिवासी, दलित, पिछड़ा, अल्पसंख्यक, युवा, महिला, किसान, मजदूर के हक-अधिकारों की रक्षा के लिए, पिछड़ों को 27 प्रतिशत आरक्षण, सरना आदिवासी धर्म कोड आदि के लिए INDIA गठबंधन के प्रत्याशी को प्रचंड बहुमत के साथ दिल्ली भेजने का काम करें. क्योंकि यह INDIA गठबंधन की सरकार ही है जो झारखंडी जनभावनाओं से जुड़े मुद्दों को पूरा कर सकती है.
आप सभी पूरे राज्य में एक नारा लगाते हैं कि जेल का ताला टूटेगा हेमंत सोरेन छूटेगा. जेल की चाभी आप सभी लोगों के हाथ में है. आप INDIA गठबंधन की सरकार दिल्ली में बनायेंगे तो आपके प्रिय हेमंत जी भी बीजेपी के षड्यंत्र से मुक्त हो आपके बीच होंगे. आप सभी से आग्रह है 1 जून को होने वाले गोड्डा लोकसभा चुनाव में INDIA गठबंधन के प्रत्याशी प्रदीप यादव को 2 नंबर पर हाथ छाप का बटन दबाकर प्रचंड बहुमत से विजयी बनाएं.