जमशेदपुर : टाटा मोटर्स के जमशेदपुर प्लांट में लगातार तीन दिन तक काम नहीं होगा. इसकी वजह है कि टाटा मोटर्स ने जमशेदपुर प्लांट में 24 मई यानि शुक्रवार को ब्लॉक क्लोजर ले लिया है. 25 मई यानि शनिवार को मतदान है, इस कारण उस दिन प्लांट में छुट्टी दी गई है. इसके बाद दिन 26 मई यानि रविवार को साप्ताहिक छुट्टी है.
लगातार कंपनी में तीन दिनों तक कोई कामकाज नहीं होगा. 24 मई के ब्लॉक क्लोजर को लेकर टाटा मोटर्स के प्लांट हेड रविंद्र कुलकर्णी के हस्ताक्षर से एक सर्कुलर जारी किया गया है. मतदान के दिन 25 मई को छुट्टी की घोषणा पहले ही की जा चुकी है. साप्ताहिक छुट्टी हर सप्ताह मिलता है. इस कारण लगातार तीन दिनों तक कंपनी में कोई कामकाज नहीं होगा.
टाटा मोटर्स के जमशेदपुर प्लांट में कॉमर्शियल वाहनों का उत्पादन होता है. कॉमर्शियल वाहनों के डिमांड में आई कमी के कारण कंपनी में लगातार ब्लॉक क्लोजर लिया जा रहा है. टाटा मोटर्स प्रबंधन और यूनियन के बीच ब्लॉक क्लोजर लेने को लेकर पहले से ही समझौता तय है. इसी के आधार पर प्लांट में ब्लॉक क्लोजर लिया जाता है.