जीआरपी थाने की महिला हवलदार ने प्रसव में की महिला की मदद, रेलवे के चिकित्सा दल ने जांच के बाद जच्चा-बच्चा को भेजा सदर अस्पताल.
जमशेदपुर : टाटानगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर शुक्रवार यानी आज सुबह एक महिला यात्री ने बच्चे को जन्म दिया. महिला का प्रसव कराने में जीआरपी थाना में तैनात महिला हवलदार ने अहम् भूमिका निभाई. मौके पर पहुंची रेलवे के चिकित्सा दल ने महिला और बच्चे की जांच के बाद दोनों को सदर अस्पताल भेज दिया. जच्चा- बच्चा दोनों ही स्वस्थ हैं. मिली जानकारी के अनुसार पश्चिमी सिंहभूम जिले के सोनुवा निवासी मंटू चंपाई अपनी गर्भवती पत्नी मंगरी लोमगा को लुधियाना से लेकर जालियांवाला बाग एक्सप्रेस से टाटा नगर पहुंचे थे.
आज सुबह 5 बजे के आसपास ट्रेन के स्टेशन पर पहुंचते ही उनकी पत्नी को काफी तेज प्रसव पीड़ा हुई. जब तक मंटू चंपाई कुछ कर पाते उनकी पत्नी स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर जीआरपी थाना के सामने ही लेट गई. यह देख जीआरपी थाना में तैनात हवलदार सखी चंद्र प्रसाद तुरत वहां पहुंची और तत्काल मेडिकल व्यवस्था के लिए स्टेशन के पदाधिकारी को इसकी सूचना दी. थोड़ी ही देर बाद रेलवे अस्पताल की टीम भी प्लेटफॉर्म पर पहुंच गई, लेकिन उससे पहले ही महिला एक बच्चे को जन्म दे चुकी थी. इसके बाद जच्चा एवं बच्चा, दोनों को सदर अस्पताल भेज दिया गया.