जमशेदपुर : मानगो शंकोसाई मुकुल कॉलोनी की रहने वाली 70 वर्षीय नगीना देवी को अकेला देख दस दिन पूर्व टेंपू चालक पूरा सामान लेकर भाग गया भागने के क्रम में टेंपो से गिरकर घायल भी हो गई हैं नगीना देवी । दस दिन पूर्व उलीडीह थाने में मामले की शिकायत करने एवं सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने के बाद नगीना देवी ने मामले की जानकारी भाजपा नेता विकास सिंह को दिया मामले की जानकारी मिलने के बाद भाजपा नेता विकास सिंह मुकुल कॉलोनी स्थित नगीना देवी के घर जाकर मामले की जानकारी लिया नगीना देवी के घर पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह को नगीना देवी ने बताया 22 मई बुधवार के दिन हुए अपने गांव गया से साल भर का अनाज बेचकर पैसा और घरेलू सामान लेकर जमशेदपुर आने के क्रम में अकेले टाटानगर स्टेशन पहुंची टाटानगर स्टेशन से टेंपो पड़कर साकची पहुंची । साकची में नगीना देवी ने मानगो शंकोसाई 5 न.आने के लिए दूसरा टेंपो पकड़ी टेंपो में और पैसेंजर भी सवार थे जो मून सिटी के समीप उतर गए । नगीना देवी को अकेले टेंपो चालक लेकर शंकोसाई की ओर बढ़ने लगा इसी बीच टेंपो चालक ने टेंपो में तेल खत्म होने का हवाला देते हुए तेल भरवाने के लिए पेट्रोल पंप में तेल भरवाया,तेल भरवाने के बाद नगीना देवी से ₹20 किराया मांगा । नगीना देवी ने किराया दिया तेल भरने के बाद टेंपो चालक शंकोसाई रोड नंबर 5 के समीप नगीना देवी के कहने पर नगीना देवी को उतारने के लिए टेंपो को रोका जैसे नगीना देवी एक पैर सड़क पर रख कर उतरने लगी इस बीच टेंपो चालक ने तेज रफ्तार से नगीना देवी का सामान लेकर भाग खड़ा हुआ नगीना देवी लड़खड़ाकर बीच सड़क पर गिरकर चोटिल हो गई।
नगीना देवी किसी तरह अपने घर पहुंची और अपनी बेटी के साथ उलीडीह थाने में जाकर मामला दर्ज करवाया । नगीना देवी की बेटी स्वयं पेट्रोल पंप जाकर सीसीटीवी फुटेज मांग कर थाने उपलब्ध कराया। लेकिन दस दिन बीत जाने के बाद थाने में चक्कर लगाते लगाते नगीना देवी और उसकी बेटी थक गई पर किसी प्रकार की कार्रवाई सीसीटीवी कैमरा उपलब्ध होने के बाद भी नहीं हुई । नगीना देवी के घर पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह ने दस दिन बीत जानें के बाद मामले में कोई कार्रवाई न होने पर चिंता जताते हुए नगीना देवी को पूरा भरोसा दिलाया कि मामले की जानकारी जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक को दी जाएगी और हर हाल में अपराधी को पड़कर नगीना देवी का सामान वापस कराया जाएगा. नगीना देवी के आवास पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह ने बताया कि अपराधी अच्छी तरह जानते हैं कि इस अंधेर नगरी में गरीब की कोई नहीं सुनता इसलिए अपराधी बेफिक्र होकर गरीब को निशाना बनाते हैं।