JAMSHEDPUR : बीते 5 मई को NEET UG की परीक्षा का आयोजन पूरे देश भर में करवाया गया था, इसके बाद रिजल्ट की तारीख 14 जून को तय की गई थी लेकिन पेपर लीक के मामले को लीपापोती करने के मकसद से (NTA) नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के द्वारा लोकसभा चुनाव की मतगणना के दौरान 4 जून को ही NEET UG 2024 के परिणाम की घोषणा कर दी गई। जिसके बाद देश भर के छात्र छात्राओं ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपना विरोध प्रकट करना शुरू किया, इसके साथ ही देश के कई राज्यों में पेपर लीक के आरोपी अब भी गिरफ्तार हैं।
परीक्षा में पेपर लीक हुई है या बिल्कुल स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है परंतु इन सब के बावजूद (NIA) नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के द्वारा ना तो कोई ठोस कदम उठाया जा रहा है और ना ही किसी प्रकार का संतोषजनक जवाब दिया जा रहा है। (NTA) नेशनल टेस्टिंग एजेंसी कई रवैया से देश भर के छात्र मानसिक रूप से प्रताड़ित हो रहे हैं और बड़े ही दुख के साथ आपको बताना पड़ रहा है कि कई राज्यों से छात्रों के द्वारा आत्महत्या की भी खबर आ रही है।