ACCIDENT NEWS : चकाई देवघर मुख्य मार्ग पर आज एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जहां तेज रफ्तार कार सड़क किनारे बाउंड्री वॉल से टकरा गई, इस हादसे में कार सवार तीन लोगो की मौके पर ही मौत हो गई.
बिहार/झारखंड : चकाई देवघर मुख्य मार्ग के अंडीडीह मोड़ के पास आज एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जहां तेज रफ्तार कार सड़क किनारे बाउंड्री वॉल से टकरा गई, इस हादसे में कार सवार तीन लोगो की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि इस दुर्घटना में कार के परखच्चे उड़ गए.वहीं जानकारी के बाद चंद्रमंडीह थाने के पुलिस मौके पर पहुंची और कार को जेसीबी की मदद से सीधा करते हुए उसके अंदर फंसे तीनो युवकों के शव को बाहर निकाला.
हादसे की खबर से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है
तीनों मृतक पटना जिले के गोरीया टोला के रहने वाले अमन कुमार ,संतोष कुमार और जमुई के बरहट थाना क्षेत्र अंतर्गत खादीग्राम निवासी डॉक्टर रामप्रसाद यादव के पुत्र पप्पु यादव के मित्र और संबंधी हैं. बताया जा रहा है कि सभी देवघर पूजा करने जा रहे थे. इधर घटना की जानकारी मृतक के पास से मिले मोबाइल के जरिए चंद्रमंडीह थाने की पुलिस के द्वारा उसके परिजनों को दी गई.जिसके बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है
वहीं पूरे मामले की जानकारी देते हुए चंद्रमंडीह थाने के प्रभारी थानाध्यक्ष लक्ष्मण कुमार ने बताया कि मंगलवार की सुबह 3:30 बजे के करीब एक तेज रफ्तार कर सड़क किनारे बाउंड्री वॉल से टकराते हुए दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. जिसमें तीन युवक बैठे थे. जिसे स्थानीय लोगो की मदद से बाहर निकाला गया,लेकिन तब तक उनकी मौत हो गई थी. तीनों मृतक पटना जिले के रहने वाले बताए जा रहे है. फिलहाल उनके परिजनों को पूरी घटना की जानकारी दी गई है. जानकारी मिलते ही परिजन पटना रवाना हो चुके है.शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजने की तैयारी की जा रही है.