झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने शिक्षकों को नया टैब देने के लिए एक बार फिर टेंडर (Tender) प्रोसेस प्रारंभ किया हैं, जो अंतिम चरण में है।
झारखंड : पूर्व निर्धारित योजना के अनुसार झारखंड में प्राइमरी स्कूलों के शिक्षकों (Primary Teachers) को टैब (Tab) दिया जाएगा। 28,945 शिक्षकों को अगले महीने यानी जुलाई के माह में टैब मिलने का चांस है।
झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने शिक्षकों को नया टैब देने के लिए एक बार फिर टेंडर (Tender) प्रोसेस प्रारंभ किया हैं, जो अंतिम चरण में है। जानकारी के अनुसार, इससे पूर्व टेंडर प्रक्रिया की शुरुआत करने के लिए चुनाव आयोग से स्वीकृति ले ली गई थी।
टीचरों को टैबलेट उपलब्ध कराने के लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 में ही 10 हजार रुपये की दर से 28.94 करोड़ रुपये राज्य सरकार को दिए थे।
इस विषय में केंद्र ने कहा था कि अगर राज्य सरकार चाहे तो वह अतिरिक्त राशि वहन कर सकती है। इसके उपरांत राज्य सरकार ने प्रति टैब 5,000 रुपये अतिरिक्त देने का फैसला किया है। टैब खरीदने की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है।