जमशेदपुर। विश्व पर्यावरण दिवस से लगातार विभिन्न कार्यक्रमों के जरिये पर्यावरण संरक्षण और संरक्षण का संदेश दे रही बस्ती विकास समिति की ओर से 6 दिवसीय चित्रांकन प्रतियोगिता का समापन रविवार को हुआ। पर्यावरण चुनौती एवं समाधान विषय पर आधारित चित्रांकन प्रतियोगिता में शहर के विभिन्न क्षेत्रों से कुल 115 बच्चे-बच्चीयों ने भाग लिया। बागुन नगर स्थित आशीर्वाद मंडप में आयोजित प्रतियोगिता के समापन समारोह में जमशेदपुर के सांसद बिद्युत महतो मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस दौरान 5 से 8 आयु वर्ग में अंकुर आनंद, यशस्वी अग्रवाल एवं आरोही सिंह ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरुस्कार प्राप्त किया। वहीं, 8 से 11 आयु वर्ग में त्रिजला साई चौधरी, भैरवी दास एवं वैभवी (डीएवी) ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरुस्कार प्राप्त किया। सांसद बिद्युत महतो ने सभी विजयी प्रतिभागियों को प्रतीक चिन्ह से पुरुस्कृत करते हुए प्रमाण पत्र प्रदान कर प्रोत्साहित किया। समारोह के दौरान प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार भेंट की गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद बिद्युत महतो ने सभी प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं व्यक्त की।
उन्होंने पर्यावरण संरक्षण हेतु जागरूकता लाने के उद्देश्य से बस्ती विकास समिति के वृहद पौधारोपण कार्यक्रम की सराहना की। उन्होंने कहा कि बस्ती विकास समिति ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पौधारोपण एवं तुलसी पौधे का वितरण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया है। ऐसे चित्रांकन प्रतियोगिता से बच्चों में पर्यावरण के प्रति जुड़ाव बढ़ेगा।
वहीं, बस्ती विकास समिति के अध्यक्ष खेमलाल चौधरी ने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस से लेकर लगातर पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य को लेकर समिति ने विभिन्न कार्य किये। पर्यावरण चुनौती एवं समाधान विषय पर आयोजित चित्रांकन प्रतियोगिता के दौरान बच्चों में काफी उत्साह दिखा। प्रतिभागियाें ने अति प्रशंसनीय चित्र बनाए और अपने चित्रकला कौशल का प्रदर्शन किया। वहीं, उन्होंने बताया कि 21 जून को विश्व योगा दिवस के अवसर पर बस्ती विकास समिति के तत्वावधान में पुर्वी सिंहभूम महिला पतंजलि योग समिति के सहयोग से एग्रिको ट्रांसपोर्ट मैदान में सामूहिक योगाभ्यास किया जाएगा।
समारोह के दौरान मंच संचालन पवन अग्रवाल, स्वागत संबोधन कमलेश सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन सुशांत पांडा ने किया। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट पेंटिंग का आकलन शिक्षक राहुल कुमार के द्वारा किया गया।
इस दौरान रामबाबू तिवारी, दिनेश कुमार, राकेश सिंह, भूपेंद्र सिंह, जितेंद्र मिश्रा, विक्रम चंद्राकर, बोलटू सरकार, अमरजीत सिंह राजा, मंजीत सिंह, रॉकी सिंह, मॉन्टी अग्रवाल, शिवकुमार सिन्हा, अमर शर्मा, एन के ओझा, कामेश्वर साहू, विकास सिंह, विश्वजीत पांडे, ईशान प्रधान, पंकज प्रिय, मनोज श्रीवास्तव, बिनोद झा, कृष्णा यादव, दिलीप कुमार समेत अन्य सदस्यगण मौजूद रहे।