गिरिडीह : शहर के अंबेडकर चौक पर विवादित जमीन पर मंगलवार को दो पक्षों में झड़प हो गई। इस दौरान काफी देर तक हाई वोल्टेज ड्रामा चला। जिसके कारण आधा घंटा तक सड़क पूरी तरह से जाम हो गया। जाम में एंबुलेंस समेत कई वाहन फंस गए। नगर थाना पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर मामला को शांत करवाया और सड़क जाम को भी खत्म किया।
बता दें कि अंबेडकर चौक पर एक जमीन है जो भीम ज्वेलर्स के मालिक विकास स्वर्णकार का है। उसी जमीन के सामने महाराजा मिष्ठान भंडार वर्षों से संचालित है। जो भाड़ा पर है यह जमीन विवादित जमीन है और वर्ष 2004 से उक्त जमीन पर कैस चल रहा है। वर्तमान समय में हाई कोर्ट में इस जमीन का मामला चल रहा है। पहले पक्ष के विकास स्वर्णकार ने बताया कि महाराजा मिष्ठान भंडार के चेतना कुमारी द्वारा जबरजस्ती काम लगवा दिया गया।
21 साल से भाड़ा नहीं दिया है। अपने मन से बिना पूछे काम लगवा दी मालवा गिरा कर मेरे जमीन का हिस्सा को हड़काना चाहती है। इसके कारण हमने दुकान में तालाबंदी कर दिया। कहां की जब तक यह बकाया भाड़ा नहीं देती है और हाई कोर्ट से मामला नहीं आता है तब तक दुकान नहीं खोलना देंगे। इधर दूसरे पक्ष से महाराजा मिष्ठान भंडार की संचालिका चेतना कुमारी ने बताया कि हमारे पास हाई कोर्ट का कागजात है।
इन लोगों के द्वारा लगातार धमकी दिया जाता है। 2 जून को नगर थाना में धमकी से संबंधित आवेदन देने के लिए गई। बताया कि ये लोग अपने घर जाने वाले रास्ता के पास मेरा भट्टी गिराने के इरादे से सुरंग बना दिया ताकि मेरे रोजी-रोटी चली जाए। इन्होंने कहा कि कोर्ट के निर्देश का इन लोगों के द्वारा या अहेलना किया गया है।