रांची : उड़ीसा हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस डॉ विद्युत रंजन षाडंगी झारखंड हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस होंगे। झारखंड हाई कोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस एस चंद्रशेखर का ट्रांस्फर राजस्थान हाई कोर्ट किया गया है। यह जानकारी कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर साझा की है।
मेघवाल के मुताबिक,सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता में हुई कॉलेजियम की बैठक में यह निर्णय लिया गया है, जिसपर राष्ट्रपति की मुहर लग चुकी है।
उल्लेखनीय है कि जस्टिस डॉक्टर बीआर षाडंगी 20 जून, 2013 को उड़ीसा हाई कोर्ट के जस्टिस बने थे। इससे पहले करीब 27 वर्षों तक उड़ीसा हाई कोर्ट एवं सुप्रीम कोर्ट में उन्होंने प्रेक्टिस किया था। झारखंड हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्रा की सेवानिवृति के बाद झारखंड हाई कोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस के रूप में जस्टिस एस चंद्रशेखर को जिम्मेदारी सौंपी गई थी।