लोकतंत्र सवेरा न्यूज़ : अमरनाथ जाने वाले यात्रियों के लिए बड़ी शबर सामने आ रही है. दरअसल जम्मू- कश्मीर में भारी बारिश हो रही है, जिसके कारण अमरनाथ यात्रा को रोक दी गई है. बताया जा रहा है कि कल यानी शुक्रवार की रात से ही भारी बारिश हो रही है. जिसके कारण आज से अमरथान यात्रा को रोक दी गई है।
अमरनाथ जाने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल जम्मू- कश्मीर में भारी बारिश हो रही है, जिसके कारण अमरनाथ यात्रा को रोक दी गई है. बताया जा रहा है कि कल यानी शुक्रवार की रात से ही भारी बारिश हो रही है. जिसके कारण आज से अमरथान यात्रा को रोक दी गई है. फिलहाल यात्रियों को वापस उनके पेस कैंप भेजा जा रहा है. लेकिन राहत की बात तो यह है कि मौसम में सुधार के बाद यात्रा वापस से शुरू हो जाएगी.
बारिश के कारण रोक दी गई यात्रा
बता दें कि पवित्र गुफा की ओर जाने वाले रास्ते पहलगाम औऱ बालटाल में कल रात से रुक रुक कर बारिश हो रही है. जिसके कारण यात्रा को रोक दी गई है. ध्यान रहे कि 29 जून से अमरनाथ यात्रा कि शुरूआत हो गई थी, जो 19 अगस्त को खत्म होगी. लेकिन यात्रा शुरू होने के सातवें दिन यानी 5 जुलाई को बाबा बर्फानी अदृश्य हो गए है. ऐसे में श्रद्धालुओं को केवर पवित्र गुफा का ही दर्शन करना होगा. वहीं आपकों बता दें कि यह पहली बार है जब बाबा बर्फानी अदृश्य हुए है. एक आकड़े के मुताबिक अब तक 1.50 लाख श्रद्धालु बाबा के दर्शन कर चुके है।
24 से 48 घंटे तक होगी भारी बारिश
बताते चलें कि जम्मू कश्मीर में हो रही भारी बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं. भारी बारिश से जम्मू तवी समेत कई नदियों का जलस्तर भी बढ़ गया है. जिसको देखते हुए प्रशासन ने अलर्ट जारी कर लोगों से सावधनियां बरतने की अपील की है. मौसम विभाग के अनुसार 24 से 48 घंटे तक जम्मू कश्मीर में भारी बारिश होगी. इस दौरान 64.5-115.5 mm से 115.5-204.4 mm तक बारिश हो सकती है।