लोहरदगा : जिले में हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है, इन दिनों भंडरा, कुडू, कैरो प्रखंड क्षेत्र में दल से बिछड़े इकलौते हाथी और 13 हांथी के झुंड ने उत्पात मचा रखा है, बीती रात इन जंगली हाथियों ने ग्राम पोढ़ा में कहर बरपाते हुए मकानों, बोरिंग व ट्रैक्टर को क्षतिग्रस्त कर दिया, इसके अलावा अन्य सामग्रियों को भी काफी तोड़ फोड़ किया, यहां पर हाथी के उत्पात से ग्रामीणों में भय बना हुआ है, ग्रामीणों ने बताया कि रात करीब 11 बजे जंगली हाथी ने भंडरा क्षेत्र के पोढा बस्ती में प्रवेश किया और कई सामानों को क्षतिग्रस्त करते हुए घर पर रखे अनाजों को निवाला बनाकर चट कर दिया, साथ ही घर के अंदर रखे अन्य जरूरी सामानों को कुचलकर बर्बाद कर दिया !
हाथी के उत्पात से क्षेत्र के ग्रामीण परेशान
भंडरा प्रखंड अंतर्गत पोढ़ा बस्ती में हाथी के प्रवेश की सूचना पर ग्रामीणों में अफरा तफरी मची रही और ग्रामीण जान बचाते हुए बच्चों के साथ भटकते रहे. इधर वन विभाग का अमला ग्रामीणों को सतर्क करने के साथ सुरक्षित ठिकाने की ओर ले जाने का प्रयास करता रहा, घरों को क्षतिग्रस्त करने के बाद हाथी ने ट्रैक्टर को भी सूंड से धक्का देकर क्षतिग्रस्त कर दिया, गांव में रातभर उत्पात मचाने के बाद यह हाथी वनपरिक्षेत्र की ओर रवाना हुआ, हाथी के भय से ग्रामीण रतजगा करने को विवश हैं ।