रांची: जमशेदपुर पूर्वी सीट से निर्दलीय विधायक सरयू राय ने गुरूवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी गांडेय विधायक कल्पना सोरेन से कांके रोड़ स्थित आवास पर मुलाकात की। हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन ने पूरे गर्मजोशी के साथ सरयू राय का स्वागत किया गया। सरयू राय ने उन्हे फिर से मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी।
सरयू राय की हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन से मुलाकात के सियासी मायने निकाले जा रहे है। कुछ महीने बाद राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव से इस मुलाकात को जोड़कर देखा जा रहा है। 2019 के विधानसभा चुनाव में जेएमएम ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में खड़े सरयू राय को जमशेदपुर पूर्वी सीट पर अपना समर्थन दिया था। इस चुनाव में सरयू राय ने बड़ा उलटफेर करते हुए राज्य के तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास को उनकी पारंपरिक सीट से हरा दिया था। इसके बाद हेमंत सोरेन के नेतृत्व में बनी सरकार को सरयू राय ने बाहर से समर्थन दे दिया था। बाद में मंत्री बन्ना गुप्ता से अपने पुराने विवाद और अन्य वजहों से सरयू राय ने सरकार से समर्थन वापस ले लिया था। लेकिन हेमंत सोरेन के दूसरी बार मुख्यमंत्री पद संभालने के बाद हुए विधानसभा के फ्लोर टेस्ट के दौरान सरयू राय तटस्थ रहे थे वो न तो सत्ता पक्ष के साथ खेड़े थे और न ही विपक्ष के साथ। ऐसे में गुरूवार को हेमंत सोरेन से उनके आवास पर मुलाकात करने की घटना को एक बड़ा राजनीतिक घटनाक्रम माना जा रहा है और कयास लगाये जा रहे है कि इस बार फिर सरयू राय को चुनाव में जेएमएम का साथ मिल सकता है।