जमशेदपुर : भाजपा नेता सह पोटका की पूर्व विधायक मेनका सरदार ने बुधवार को एसएसपी किशोर कौशल से मुलाकात कर क्षेत्र की समस्याओं के संबंध में चर्चा की. पूर्व विधायक मेनका सरदार ने पोटका, बागबेड़ा व परसुडीह की कई समस्याओं का जिक्र कर उनके जल्द समाधान का आग्रह एसएसपी से किया. एसएसपी ने उक्त मामलों को गंभीरता से लेकर उनके निष्पादन का आश्वासन पूर्व विधायक को दिया. इस दौरान उनके साथ पूर्व जिप सदस्य सुदिप्तो डे राणा, घाघीडीह मंडलाध्यक्ष संदीप शर्मा बौबी भी थे।
Advertisements