जमशेदपुर। सूर्य मंदिर समिति सिदगोड़ा के तत्वावधान में प्रत्येक वर्ष श्रावण माह के तृतीय सोमवारी को आयोजित होने वाले भव्य जलाभिषेक यात्रा में इस बार पवित्र गंगाजल से बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक होगा। बुधवार को सिदगोड़ा स्थित सूर्य मंदिर से टैंकर को विधिवत पूजन के पश्चात सुल्तानगंज के लिए रवाना किया गया। यह टैंकर सुल्तानगंज के नमामि गंगे घाट से शिवभक्तों के लिए गंगाजल लेकर 4 अगस्त को जमशेदपुर पहुंचेगा। वहीं, 5 अगस्त को तृतीय सोमवारी पर बारीडीह हरि मंदिर मैदान से इसी गंगाजल को लेकर हजारों शिवभक्त सूर्यधाम के शिवालय में बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक करेंगे। सूर्य मंदिर समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सामूहिक जलाभिषेक यात्रा में हजारों शिवभक्त शामिल होकर बाबा भोलेनाथ को जलार्पण करेंगे। उन्होंने बताया कि जलाभिषेक यात्रा की सफलता और भव्यता को लेकर सूर्य मंदिर समिति बड़े स्तर पर तैयारी कर रही है। इस वर्ष की जलाभिषेक यात्रा ऐतिहासिक रूप से सम्पन्न होगी।
इस अवसर पर सूर्य मंदिर समिति के संरक्षक चंद्रगुप्त सिंह, अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, महासचिव अखिलेश चौधरी, दिनेश कुमार, राकेश सिंह, सुशांत पांडा, रूबी झा, काजू शांडिल, रमेश तिवारी, साकेत कुमार समेत अन्य मौजूद रहे।