जमशेदपुर : आजसू जिला समिति द्वारा जे एन एस सी के उप नगर आयुक्त को ज्ञापन सौपा, नेतृत्व कर रहे कन्हैया सिँह ने बताया की जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र मे हल्की बारिश मे भी जल निकासी मार्ग मे कचडे का अम्बार से जाम हो जाता है नाली जर्जर अवस्था मे है ताज़ा मामला जुगसलाई स्थित पार्वती घाट बस्ती की है जहा के बस्तीबासी खासकर बच्चे और बुजुर्ग महिलाये को जान का खतरा है बरसात मे नाले का पानी घरो मे घुस जाता है जिससे भयानक बीमारी फैलती है और लोगो के जान माल की खतरा सदैव बनी रहती है।
और ऐसे हालात के जिम्मेदार सिर्फ जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी है जो अपने क्षेत्र के लोगो को सिर्फ वोट के लिए इस्तेमाल करते हैं, और जरूरत पड़ने भीड़ का हिस्सा बनाते है लेकिन जनसमस्यायों के निराकरण या उस क्षेत्र के विकास के लिए कोई कदम नहीं उठाते है यही हाल कमोवेश सभी क्षेत्रो का है घोड़ाबँधा क्षेत्र मे भी बिजली की पानी घरो मे घुस जा रहा है गोबिंदपुरवासिओ का जीना दुभर हो गया है लेकिन क्षेत्र के विधायक इन सारे विषयो पर गंभीर नहीं है और लोगो के जनसमस्या से कोई लेना देना नहीं है समय के साथ ऐसे विधायक को जनता जबाव देगी ज्ञापन के आलोक मे नगर आयुक्त प्रभारी कृष्णा कुमार ने आश्वास्त किया और कहा की ऐसे जटिल समस्या के निराकरण हेतु जल्द ही जल्द ही क्षेत्र का दौरा करेंगे और समस्या को दूर करने के लिए उचित कदम उठाएंगे।
ज्ञापन देने मे मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष कन्हैया सिँह,अप्पू तिवारी, ललन झा, अरुप मल्लिक, तन्वीर आलम उर्फ़ राजू, प्रवीण प्रसाद, मुन्ना यादव, विजय शाह, लक्षमन बाग़, राजा, मुना खान,गुड़िया देवी, सपना देवी, लक्ष्मी देवी, सीमा गुप्ता, दीपाली महतो, फातिया खातून, ज्योत्स्ना लोहार, दुर्गा कॉलिंदी, आशा लोहार, समेत अन्य मौजूद रहे।
Advertisements