जमशेदपुर : एकदिवसीय प्रवास पर आए रांची के सांसद सह केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ से जमशेदपुर परिसदन मे सैल्यूट तिरंगा झारखंड प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष रवि शंकर तिवारी ने मुलाकात की और उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया।
साथ ही संगठन के विषय में काफी देर तक चर्चा किया । श्री तिवारी ने सैल्यूट तिरंगा द्वारा देश भर में चलाए जा रहे कार्यों से उन्हें अवगत कराया । रक्षा राज्य मंत्री श्री संजय सेठ ने कार्यों की सराहना की विशेष तौर पर जम्मू कश्मीर के श्री नगर में वहा के युवाओं के साथ मिलकर निकाली गई तिरंगा यात्रा एवम 1 अगस्त से 15 अगस्त तक जम्मू कश्मीर में चलने वाले कार्यकर्म के लिए अपनी शुभकामना दी। श्री तिवारी ने बताया कि जल्द ही इन्हें संगठन का संरक्षक के रूप में शामिल कर इनके अनुभव का लाभ लिया जाएगा ।