जमशेदपुर : सबुज बांग्ला ट्रस्ट द्वारा परसुडीह नेताजी सुभाष क्लब में रविवार को ट्रस्ट के महिलायो द्वारा सावन मिलन समारोह का आयोजन किया गिया।ट्रस्ट के अध्यक्ष मौसमी तथा जयश्री कुंडू द्वारा सावन मिलन समारोह का आयोजन किया गिया । मुख्य अतिथि में चंदा सिंह राजपूत ,रेनू शर्मा तथा फौजिया को बुलाया गिया, सावन क्वीन का ख़िताब निशा को मिला सावन क्वीन का द्वितीय पुरस्कार पपिया भौमिक को मिला तथा तृतीय पुरस्कार कुमकुम भौमिक तथा साथी दास को प्राप्त हुआ । इस समारोह में 50 से भी ज्यादा महिलाएं भाग ली तथा सावन के नृत्य तथा सावन गीत के साथ झूम उठी… ट्रस्ट के मुख्य महिला सदस्य पली दास ,जोया कुंडू ,नीतू ,लक्ष्मी जी साथी तथा आदि महिलाएं भाग ली।
Advertisements