जमशेदपुर : भारतीय जनता युवा मोर्चा झारखंड प्रदेश के मंत्री अमित अग्रवाल ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आगाह किया बार-बार शहीदों की प्रतिमा पर अपना झूठे वादे कर शहीदों के अपमान से बाज आये। उन्होंने कहा की शहीद के पवित्र प्रतिमा के समीप हेमंत सोरेन ने पिछले चुनाव के पूर्व 5 लाख नौकरी नहीं तो राजनीतिक से सन्यास की घोषणा की थी, आज झखण्ड के युवा पूछते है की क्या हुआ आपके वादे का? हेमन्त सरकार पिछले साढ़े चार वर्षों से निरन्तर युवा बेरोजगारों को ठगने का काम कर रही है, युवाओं संग झूठे वादे के शब्ज बाग दिखा कर सत्ता तक पहुँचने वाली हेमन्त सरकार थोड़ी तो शर्म करो अपने वादे को याद करो जो कहा था कि सूबे का हर युवा रोजगार युक्त होगा रोजगार नहीं तो बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा, नही तो राजनीति से सन्यास ले लूंगा। रोजगार के वादे को तो पूरा नही कर पा रही सरकार।
चुनाव के पूर्व फिर से विगत दिनों पुणः उन्होंने शाहिद के पवित्र स्मारक स्थल पर एक नया जुमला अगली सरकार में हर घर 1 लाख का घोषणा किया है। अमित अग्रवाल ने कहा की कम से कम पवित्र शहीद स्थल को मुख्यमंत्री जी अपवित्र मत करिए। उन्होंने कहा की हेमन्त सरकार का पाप का घड़ा भर चुका है। आगमी विधानसभा चुनाव में झारखंड के युवा हेमंत सोरेन के पापों से भरी घड़ा को फोड़ने को तैयार है। साथ ही उन्होंने कहा की 23 अगस्त को सम्पूर्ण झारखंड से युवा राँची कूच करेंगे एवं हेमंत सोरेन से हिसाब मांगेंगे। सरकार को उखाड़ फेंकने के संकल्प के साथ पूछेंगे कि हर साल पांच लाख नौकरी देने की घोषणा का क्या हुआ। बेरोजगारी भत्ता का क्या हुआ।