जमशेदपुर (मौसमी दास ) : साबुज बंगला ट्रस्ट के तत्वाधान में रविवार मानगो खुदीराम बोस चौक पर अमर शहीद खुदीराम बोस के बलिदान दिवस पर उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। ट्रस्ट की अध्यक्ष मौसमी दास ने बताया कि देश की आजादी में सबसे कम उम्र के क्रांति वीर योद्धा का महत्वपूर्ण योगदान हमें क्रांति की रास्ता दिखाती है। उसी दिखाएं रास्ते पर हमें आगामी दिनों पर भी चलना होगा जिससे हम देश से भ्रष्टाचार और नकारात्मक शक्तियों को दूर कर नया भारत का निर्माण कर सके। इस अवसर पर साबूज बांग्ला ट्रस्ट के अध्यक्ष मौसमी ,रेनू शर्मा संतोष श्रीवास्तव, लक्ष्मी दास जोया कुंडू,बापन घोष ,सुभेंदु दास ,बेबी अनिमेष सिन्हा, नीतू दास आदि उपस्थित थे।
Advertisements